खेल

रद्द हो सकता है टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा,जानिए आखिर क्या है इसकी वजह

केपटाउन: Team India’s tour of South Africa दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नए वैरिएंट मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। यहां मिले नए वैरिएंट के दुनिया के तमाम देशों की चिंता बढ़ा दी है। इसी बीच अब भारतीय क्रिकेट टीम के साउथ अफ्रीका के दौरे पर भी खतरा मंडराने लगा है। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के सामने आने की वजह से दक्षिण अफ्रीका में खेल पर विराम लग गया है। बताते चले कि भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाने वाली है। इस दौरे में भारतीय टीम 3 टेस्ट, 3 वनडे और चार टी20 मुकाबले खेलेगी। इस सीरीज की शुरूआत 17 दिसंबर से शुरू होनी वाली है।

Team India’s tour of South Africa बीसीसीआई के सूत्रों ने शुक्रवार को पीटीआई से कहा, ‘‘अभी इंतजार करिये। हम सरकार की सलाह पर अमल करेंगे।’’ विदेश मंत्रालय से जब दौरे और नये स्वरूप के सामने आने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘ यह हमारे स्वास्थ्य अधिकारियों और नागरिक उड्डयन अधिकारियों के लिये एक और मसला है। यह परिस्थितियों पर आधारित है।’’ दक्षिण अफ्रीका के उत्तरी हिस्से में मामले बढ़ रहे हैं और टेस्ट श्रृंखला के कम से कम दो स्थलों जोहानिसबर्ग और प्रिटोरिया (सेंचुरियन के करीब) में इस नये स्वरूप की चपेट में आ सकते हैं।

 

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को पीटीआई से कहा, ‘‘देखिये जब तक हमें क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) से वहां की स्थिति का पता नहीं चल जाता तब तक हम अपने अगले कदम के बारे में नहीं बता पाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button