टेक्नोलोजी

ये है 6 सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली पॉपुलर SUV, 1 लीटर में चलती है 27 किलोमीटर तक

नई दिल्ली : 6 most popular SUV with highest mileage : मौजूदा समय में ज्यादातर लोग एसयूवी पसंद कर रहे हैं। लेकिन बहुत से लोगों के मन में एसयूवी खरीदने के साथ-साथ माइलेज को लेकर संशय बना रहता है कि अगर एसयूवी खरीदेंगे तो कार चलाने का खर्चा बढ़ जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि एसयूवी कम माइलेज देती हैं। लेकिन, ऐसा नहीं है। बाजार में कई अच्छा माइलेज ऑफर करने वाली एसयूवी भी मौजूद हैं। आज हम आपको ऐसी ही कुछ पॉपुलर एसयूवी के बारे में बताने वाले हैं। इनमें से दो एसयूवी तो ऐसी हैं, जो 28 किलोमीटर तक का माइलेज भी दे सकती हैं।

सबसे ज्यादा माइलेज वाली पॉपुलर एसयूवी

— Maruti Suzuki Grand Vitara (माइलेज- 27.97KMPL)
— Toyota Urban Cruiser Hyryder (माइलेज- 27.97KMPL)
— Kia Sonet (माइलेज- 24.2KMPL)
— Hyundai Venue (माइलेज- 23.4KMPL)
— Tata Nexon (माइलेज- 21.5KMPL)
— Maruti Brezza (माइलेज- 20.15KMPL)

Read more:होली से पहले सोने चांदी की कीमतों में आई गिरावट

सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली SUV में मिलते हैं ये फीचर्स

गौरतलब है कि इनमें से Maruti Grand Vitara और Toyota Hyryder, देश की सबसे ज़्यादा माइलेज देने वाली SUVs हैं। दोनों मॉडल में 1.5L NA पेट्रोल और 1.5L एटकिन्सन साइकिल पावरट्रेन का ऑप्शन मिलता है। दोनों के फीचर्स से लेकर स्पेसिफिकेशन्स तक, लगभग सबकुछ एक जैसा है। हालांकि, डिजाइन में अंतर देखने को मिलता है। इनके स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन (1.5L एटकिन्सन साइकिल पावरट्रेन) से 27.97KMPL तक का माइलेज मिल सकता है।

6 most popular SUV with highest mileage : इन दोनों (Grand Vitara और Hyryder) में ही डीजल इंजन ऑफर नहीं किया गया है। वहीं, बाकी Kia Sonet, Hyundai Venue और Tata Nexon में डीजल इंजन की भी पेशकश (पेट्रोल के अलावा) की गई है। Maruti Brezza में डीजल इंजन नहीं मिलता है।

Related Articles

Back to top button