"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – ये सरकारी बैंक FD पर दे रहा है बंपर रिटर्न, होगी जबरदस्त कमाई
बिजनेस

ये सरकारी बैंक FD पर दे रहा है बंपर रिटर्न, होगी जबरदस्त कमाई

This government bank gives more returns on FD: बैंक ऑफ इंडिया ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में इजाफा किया है। बैंक ने कुछ एफडी टेन्योर की ब्याज दरों में एक फीसदी का इजाफा कर दिया है। बढ़ी हुई ब्याज दर 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी की पर लागू होगी। बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार नई दरें 26 मई, 2023 से प्रभावी होंगी।

This government bank gives more returns on FD बैंक से रिटेल निवेशकों को एक वर्ष की एफडी दर 6 फीसदी की जगह 7 फीसदी का रिटर्न मिलेगा। बदलाव के बाद बैंक सामान्य ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल के बीच मैच्योर होने वाली डिपॉजिट अमाउंट पर 3 फीसदी से लेकर 7 फीसदी तक का रिटर्न देगा। वहीं बैंक सीनियर सिटीजन को एक साल की एफडी पर 7.50 फीसदी और सुपर सीनियर सिटीजन को 7.65 फीसदी ब्याज देगा। नई ब्याज दरें डॉमेस्टिक, एनआरओ और एनआरई डिपॉजिट पर लागू होंगी।

Read more: Raigarh News: धरमजयगढ़ पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी कंटेट शेयर करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड

बैंक ऑफ इंडिया एफडी रेट्स

  • बैंक 7 दिनों से 45 दिनों की एफडी पर 3 फीसदी रिटर्न दे रहा है।
  • 46 दिनों और 179 के बीच की एफडी पर 4.50 फीसदी ब्याज मिलेगा।
  • बैंक 180 दिन से 269 दिन की एफडी पर 5 फीसदी ब्याज मिलेगा।
  • बैंक 270 दिन और एक साल से कम की एफडी पर 5.50 फीसदी ब्याज मिलेगा।
  • एक साल की एफडी पर 7 फीसदी ब्याज दिया जाएगा।
  • एक वर्ष से अधिक और दो वर्ष से कम की एफडी पर 6 फीसदी ब्याज मिलेगा।
  • दो साल से लेकर तीन साल से कम की एफडी पर 6.75 फीसदी रिटर्न देगा।
  • तीन साल से 5 साल से कम की एफडी पर 6.50 फीसदी का रिटर्न देगा।
  • 5 साल से 10 साल की एफडी पर बैंक 6 फीसदी ब्याज दर देगा।
  • सीनियर सिटीजंस को 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 3 प्रतिशत से लेकर 7.50 प्रतिशत तक की ब्याज मिलेगा।
  • एक साल की एफडी पर सीनियर सिटीजंस को सबसे ज्यादा 7.50 प्रतिशत का रिटर्न मिल रहा है।

Related Articles

Back to top button