रायगढ़ जिले मैं ऐसी घटना,पिछले 3 साल से शादी करने का विश्वास दिलाकर बनाया शारीरिक संबंध,फिर हुआ ऐसा की पढ़ें पूरी खबर विस्तार से

● युवती की शिकायत पर दुष्कर्म के अपराध में जेल गया आरोपी, #कोसीर थानाक्षेत्र की घटना…..
Raigarh News रायगढ़ । दिनांक 01.03.2022 को थाना कोसीर क्षेत्र अन्तर्गत निवासरत युवती थाना कोसीर आकर थाना प्रभारी उप निरीक्षक जयमंगल पटेल के समक्ष एक लिखित आवेदन आरोपी विनोद बरेठ निवासी ग्राम छुहीपाली थाना कोसीर के विरूद्ध शारीरिक शोषण तथा गाली गलौच, मारपीट करने पर कार्रवाई को लेकर दिया गया । थाना प्रभारी द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना एवं एसडीओपी सारंगढ़ श्री प्रभात पटेल को युवती के आवेदन पत्र की जानकारी दिया गया जिनके मार्गदर्शन पर आरोपी के फरार होने की अनदेशा पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा आरोपी गांव, घर दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया । आरोपी के अपराध कबूलनामें के बाद उसका शारीरिक परीक्षण कराकर आज दिनांक 02.03.2022 को 14 दिवस न्यायिक रिमांड प्राप्त करने रिमांड पर भेजा गया है । माननीय न्यायालय द्वारा पुलिस के न्यायिक रिमांड स्वीकार कर आरोपी के विरूद्ध जेल वारंट जारी किया गया है, जिसके पालन में आरोपी को जेल दाखिल किया गया है ।
पीड़ित युवती महिला पुलिस अधिकारी को दिये अपने कथन में बताई कि विनोद बरेठ इसके गांव अपने परिचित (मितान) से मिलने आता था । इसी बीच विनोद से जान परिचय हुआ दोनों मोबाइल पर बातचीत करते थे । इस दरम्यान विनोद पसंद करता हूं कहकर प्रेम प्रसंग बनाकर पिछले 03 साल से शादी करने का विश्वास दिलाकर शारीरिक संबंध बनाता रहा । इसी साल जनवरी 2022 में दोनों परिवारिक समस्या को देखते हुए अलग अलग होकर अपने समाज में शादी करने सहमत हुये । उसके बाद भी विनोद मोबाईल से संपर्क बनाता रहा । पिछले महीने युवती का रिस्ता आया और सगाई तय हो गई जिसकी जानकारी मिलने पर विनोद बरेठ युवती के मंगेतर को दोनों की पुरानी फोटो भेज कर सगाई तुडवा दिया । दिनांक 28-02-2022 को युवती विनोद के घर जाकर विनोद को ऐसा क्यों किये कहकर बोली तो उसके परिवार के लोग गाली गलौच कर मारपीट किये । घटना की रिपोर्ट पर थाना कोसीर में अप.क्र. 40/2022 धारा 323, 506, 376 IPC का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी विनोद बरेठ पिता बसंत बरेठ उम्र 23 वर्ष ग्राम छुहीपाली थाना कोसीर को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है, जिसे रिमांड बाद जेल दाखिल किया गया है ।
Raigarh News सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोसीर उप निरीक्षक जयमंगल पटेल, आरक्षक जीतराम लहरे, सुरेश बर्मन, प्रकाश धिरही, मुनीराम अनंत, दिलेश्वर नेताम की सराहनीय भूमिका रही ।