रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)
युवती की छवि छूमिल करने अज्ञात व्यक्ति युवती के मंगेतर को किया भड़काऊ मैसेज

Raigarh News *रायगढ़* । दिनांक 17/05/2022 को पुलिस चौकी जूटमिल में क्षेत्र की युवती द्वारा अज्ञात व्यक्ति उसकी छवि खराब करने और शादी तुड़वाने के लिये उसके मंगेतर को गलत मैसेज करने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है ।
युवती बताई कि झारसुगडा (ओड़िशा) के साथ उसकी शादी की बात हो रही है । कुछ दिनों से मोबाईल नम्बर 917879XXXX के धारक द्वारा मंगेतर के मोबाईल नम्बर में दूसरे लडके के साथ अफेयर है कहकर गलत मैसेज किया जा रहा है जिससे रिस्ता टूट जाये । युवती हिमगीर जिला सुन्दरगढ़ (ओड़िशा) के लड़के पर संदेह व्यक्त की है कि उसी ने उसके मंगेतर को गलत मैसेज किया है । पुलिस चौकी जूटमिल, थाना कोतवाली में अज्ञात व्यक्ति (मोबाईल नम्बर 917879XXXX के धारक) पर *धारा 507 IPC* के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।