देश

युवक ने गांव में खराब रोड की शिकायत की तो कांग्रेस नेता ने जड़ दिया थप्पड़

बेंगलुरु: कर्नाटक में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई जहां एक कांग्रेस विधायक ने युवक को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया। कर्नाटक के पावगाड़ा से विधायक वेंकटरमनप्पा ने बुधवार को युवक को उस समय थप्पड़ जड़ा जब वह अपने गांव में खराब सड़क और पानी की शिकायत लेकर पहुंचा था। युवक तुमकुर जिले के नगेनहल्ली गांव में सड़कों को ठीक करने और पानी की समस्या हल करने की गुहार लेकर कांग्रेस विधायक के पास पहुंचा था। घटना पावगड़ा में तहसीलदार कार्यालय के पास हुई।

सामने आई जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता एक बैठक में भाग लेने के बाद अपनी कार की ओर जा रहे थे। इसी दौरान युवक उनके सामने आ गया। युवक ने उन्हें बताया कि उसके गांव में सड़कों की हालत खराब है और उसे उम्मीद है कि कम से कम वह इसे ठीक कर देंगे। हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में विधायक युवक को थप्पड़ जड़ते नजर आ रहे हैं।

भाजपा (कर्नाटक) की ओर से थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। साथ ही भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पूछा कि क्या कांग्रेस विधायक ऐसे ही समस्याओं का हल करते हैं।

 

कर्नाटक भाजपा ने ट्विटर पर लिखा, ‘कर्नाटक में एक युवक ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के विधायक से मिलकर अपने गांव में पानी की समस्या को दूर करने की कोशिश की। समस्या को हल करना तो भूल जाइए, इसके उलट कांग्रेस विधायक वेंकटरमनप्पा ने युवक को थप्पड़ मारा। इस तरह कांग्रेस नागरिकों की समस्याओं का समाधान करती है।’

‘थप्पड़ कांड’ पर कांग्रेस विधायक ने दी ये सफाई

वहीं पूरे मामले पर विधायक वेंकटरमनप्पा ने कहा कि युवक ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था, इसलिए उन्हें गुस्सा आया। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार वेंकटरमनप्पा ने कहा, ‘गांव में रोड के लिए बात करते हुए युवक ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। इसलिए मुझे गुस्सा आया। बाद में मुझे स्थानीय लोगों से पता चला कि वह दिमाग से पूरी तरह स्वस्थ नहीं है और ऐसी हरकतें करता रहता है।’

छत्तीसगढ़ के इस जिले में पटरी पर लेट गए युवक-युवती

यह पूछे जाने पर कि सड़कों की स्थिति क्या है, विधायक ने जवाब दिया, ‘क्या सभी सड़कें अच्छी स्थिति में हैं? क्या उन सभी को रातों-रात ठीक करना संभव है? लगभग 4 करोड़ रुपये का अनुदान स्वीकृत किया गया है और अगले सप्ताह इन्हें ठीक करने का काम शुरू हो जाएगा। सरकार अभी पैसे जारी किए हैं। हम काम पूरा करेंगे।’

 

Related Articles

Back to top button