यहां खोला गया देश का पहला कन्या सैनिक स्कूल, इसी महीने 120 सीटों के लिए होगी परीक्षा

Kanya Sainik School In Vrindavan: उत्तर प्रदेश। बांकेबिहारी की नगरी वृंदावन में बेटियों के भविष्य को संवारने के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। जी हां.. वृंदावन में देश का पहला कन्या सैनिक स्कूल खोला गया है। इसका लोकार्पण एक जनवरी को साध्वी ऋतंभरा के जीवन के 60 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित षष्ठिपूर्ति महोत्सव में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया
21 जनवरी को होगी परीक्षा
बता दें कि 120 सीटों के लिए इसी महीने जनवरी 2024 में परीक्षा होगी। सीबीएसई पाठ्यक्रम के साथ बेटियों को सैन्य प्रशिक्षण भी दिलाया जाएगा। आगामी 21 जनवरी को लिखित परीक्षा होगी, जिसमें सफल अभ्यर्थियों की ई-काउंसिलिंग होगी और मेरिट लिस्ट बनेगी।
Read more: UGC NET 2023 क्वालीफाइ करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 40% तो रिजर्व कैटेगरी को चाहिए..
तीन बैच बनाए जाएंगे
Kanya Sainik School In Vrindavan बता दें कि ये सत्र अप्रैल 2024 से शुरू होगा। इसमें बेटियों के तीन बैच बनाए जाएंगे। बेटियों को सीबीएसई शिक्षा के साथ सैन्य शिक्षा, खेलकूद के अलावा बाधा प्रशिक्षण भी पूर्व सैनिकों या एनसीसी द्वारा दिया जाएगा।