देश

यहां की सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का बढ़ाया महंगाई भत्ता

Dearness allowance increased for Odisha employees : भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने अपने कर्मचारियों तथा पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (डीए) में चार प्रतिशत वृद्धि की मंगलवार को घोषणा की। इस बढ़ोतरी के बाद राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता अब 38 प्रतिशत से बढ़कर 42 प्रतिशत हो गया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि महंगाई भत्ते में यह वृद्धि इस साल 23 जनवरी की तारीख से प्रभावी होगी। कर्मचारियों को उनके जून के वेतन में बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिलेगा। इस घोषणा का लाभ राज्य सरकार के करीब 7.5 लाख कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिलेगा।

Read more: Raigarh News: कोई भी स्कूल नहीं होना चाहिए एकल शिक्षकीय-कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा

यह 1 जनवरी, 2023 से लागू किया गया है। उसी तरह से संशोधित दर से पेंशन पा रहे पेंशनभोगियों के टीआई में भी 4 प्रतिशत वृद्धि करने की मुख्यमंत्री ने घोषणा की है। यह जून महीने के वेतन में जोड़कर दिया जाएगा। इससे राज्य के 4 लाख सरकारी कर्मचारी और 3.50 लाख पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे।

पहले कब बढ़ाया था महंगाई भत्ता

Dearness allowance increased for Odisha employees गौरतलब है कि राज्य सरकार ने नए वर्ष के प्रारंभ में सरकारी कर्मचारियों के महंगा भत्ता को 4 प्रतिशत बढ़ाया था। इस संबन्धित प्रस्ताव को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अनुमोदित किया था। इससे सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 34 प्रतिशत से बढ़कर 38 प्रतिशत हो गया था, जिसे 1 जुलाई 2022 से लागू किया गया था। अब राज्य सरकार ने एक बार फिर महंगाई भत्ता बढ़ाकर सरकारी कर्मचारियों को रज महोत्सव का बड़ा उपहार दिया है।

Related Articles

Back to top button