देश

मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट किया जारी…अगले 3 दिनों तक होगी बारिश

नई दिल्ली। जयपुर के मौसम विभाग अधिकारी ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ के बनने से जैसलमेर, बिकानेर, गंगानगर के इलाकों में 60-70 किमी प्रति घंटे की हवाएं चलने की आशंका है। 30 मई को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसकी वजह से पश्चिमि और पूर्वी राजस्थान में आंधी तूफान जारी रहेगा। मौसम विभाग ने जयपुर में अगले 3 दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आम जन और किसान से घर में रहने की अपील है।

राजस्‍थान के जयपुर, बीकानेर, जोधपुर, अजमेर और भरतपुर संभागों के लिए ‘ओरेंज’ अलर्ट जारी किया है, जहां 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और बारिश होने का अनुमान है। अगले 24 घंटों में बीकानेर, जैसलमेर, नागौर जिलों में तेज अंधड़ की चेतावनी दी गई है। यहां पर पर 60 से 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. साथ ही गरज के साथ बारिश हो सकती है।

Related Articles

Back to top button