मॉडल ने एयरपोर्ट पर सबके सामने उतार दिए अपने कपड़े,पुलिस ने गिरफ्तार कर शुरू की जांच

जावा: अक्सर एयरपोर्ट पर सुरक्षा के इंतजाम काफी पुख्ता होते हैं ताकि भीड़ वाली इस जगह पर लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति किसी भी हालत में बिगड़ नहीं पाए. साथ ही तस्करी को रोकने के लिए भी एयरपोर्ट पर स्पेशल फोर्स की तैनाती की जाती है. लेकिन इंडोनेशिया के जावा एयरपोर्ट पर एक हैरान करने वाली घटना हुई जिसमें एक मॉडल ने सबके सामने अपने कपड़े उतार दिए.
एयरपोर्ट पर शूट किया न्यूड वीडियो
ऑन्ली फैन मॉडल ने एयरपोर्ट पर ही एडल्ट वीडियो बनाने के लिए खुद को न्यूड कर लिया और गंदी हरकत करने लगी. ‘डेली स्टार’ की खबर के मुताबिक मॉडल का नाम सिसकई है और उसने कैमरे के सामने ही अपने प्राइवेट पार्ट दिखाना शुरू कर दिए. इस हरकत के बाद आस-पास के लोग महिला को घूरकर देखने लगे और वहां भीड़ जमा हो गई.
घटना का वीडियो वायरल हो चुका है जिसमें महिला अपना ओवर कोट उतारकर स्कर्ट खिसकाती है. इसके अलावा आस-पास एयरपोर्ट पर आने वाले यात्री भी इस वीडियो में दिखाई दे रहे हैं. वीडियो चर्चा में आने के बाद लोकल पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई ताकि मॉडल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके.
पुलिस ने मॉडल को किया गिरफ्तार
नवंबर से शुरू हुई जांच के बाद पुलिस ने वेस्ट जावा से रविवार को इस मॉडल की गिरफ्तारी की है. अब उसे कस्टडी में भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि वीडियो अक्टूबर का लगता है. साथ ही महिला ने ब्रा और नेकर नहीं पहन रखी थी जिससे जाहिर होता है कि वह पहले से ही एडल्ट एक्ट (Adult Act) की प्लानिंग कर चुकी थी.