टेक्नोलोजी

मेसी की इंस्टाग्राम पोस्ट ने तोड़ा रिकॉर्ड

leo messi:दिग्‍गज फुटबॉल प्‍लेयर लियोनेल मेसी ने वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा करने के साथ इंस्‍टाग्राम पर भी रिकॉर्ड बनाया. वर्ल्‍डकप में मिली जीत के बाद उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट शेयर की. जो अब तक दुनिया में सबसे ज्‍यादा लाइक की जाने वाली इंस्‍टा पोस्‍ट बन गई है. वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाने वाली उनकी पोस्‍ट को अब तक 6 करोड़ से अध‍िक यूजर्स लाइक कर चुके हैं. यह पहला मौका नहीं है जब मेसी की पोस्‍ट ने रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले मेसी और रोनाल्‍डो के नाम ऐसे कई रिकॉर्ड रहे हैं, लेकिन अलग-अलग अकाउंट से किसने रिकॉर्ड बनाया अब इसे भी जान लेते हैं

मेसी के बाद दूसरे नम्‍बर पर एक अंडे की पोस्‍ट की है, जिसे वर्ल्‍ड रिकॉर्ड एग की वेरिफाइड प्रोफाइल से 4 जनवरी, 2019 को पोस्‍ट किया गया था. इसे अब तक 5 करोड़ 76 लाख 62 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इस पोस्‍ट में अंडे की तस्‍वीर शेयर करते हुए लिखा गया है कि चलिए इंस्‍टाग्राम पर वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाते हैं और इसे सबसे ज्‍यादा लाइक पाने वाली पोस्‍ट बनाते हैं

तीसरे पायदान पर क्रिस्‍ट‍ियानों रोनाल्‍डो और मेसी की तस्‍वीर है. जिसे रोनाल्‍डो ने अपने इंस्‍टाग्राम की प्रोफाइल पर पोस्‍ट की थी. तस्‍वीर में दोनों दिग्‍गज खिलाड़ी चेस खेलते हुए नजर आ रहे हैं. इसे 4 करोड़ 21 लाख से अध‍िक इंस्‍टाग्राम यूजर्स ने लाइक किया है. रोनाल्‍डो की इस पोस्‍ट पर दिग्‍गज खिलाड़ि‍यों ने लाइक और कमेंट किया है. जिसमें भारत के दिग्‍गज क्रिकेट प्‍लेयर विराट कोहली का नाम भी शामिल है

चौथे पायदान पर अमेरिकी रैपर ट्रिपल एक्स टेनटैसियन की पोस्‍ट है, जो उन्‍होंने मौत के कुछ समय पहले शेयर की थी. अमेरिकी रैपर की 2018 में जब मौत हुई तब उनकी उम्र मात्र 20 साल थी. उनकी इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट पर 3 करोड़ से अध‍िक लाइक मिल चुके हैं.

leo messi:पांचवे पायदान पर मशहूर अमेरिकन पॉप सिंगर एरियाना ग्रांडे की एक पोस्‍ट है. जिसे उन्‍होंने 26 मई 2021 को पोस्‍ट किया था. उनकी शादी से जुड़ी तस्‍वीर को इंस्‍टाग्राम पर 2 करोड़ 63 लाख से अध‍िक यूजर्स ने लाइक किया.मशहूर पॉप सिंगर जस्टिन बीबर भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वालीं एरियाना के फैन हैं.

Related Articles

Back to top button