छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किया फाफाडीह वाल्टियर रेल लाइन फोरलेन रेल्वे अंडर ब्रिज का लोकार्पण

CG News मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फाफाडीह वाल्टियर रेल लाइन फोरलेन रेल्वे अंडर ब्रिज का लोकार्पण किया। रायपुर-बिलासपुर राजमार्ग पर प्रदेश का पहला फुल हाईट फोरलेन रेलवे अंडरब्रिज है. 28.11 करोड़ रूपए की लागत से फुल हाईट वाल्टियर रेल लाइन अंडर ब्रिज बना है. शहरी क्षेत्र की लगभग 5 लाख की आबादी लाभान्वित होगी। अंडरब्रिज शुरू होने से यातायात सुगम हुआ और आवागमन में सुविधा मिली है.
Also Read राहुल गांधी की संसद की सदस्यता खत्म, 6 साल तक नहीं लड़ सकेंगे चुनाव!