छत्तीसगढ़

 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल बालोद विधानसभा क्षेत्र के गुरुर में भेंट मुलाकात स्थल पर पहुंचे

रायपुर, 20 सितम्बर 2022

पूजा-अर्चना कर भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरूआत की।छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना कर भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरूआत की।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का सम्बोधन आरम्भ।
आज आप सभी के बीच आकर बहुत अच्छा लग रहा है।

आज आप सभी के बीच आकर बहुत अच्छा लग रहा हैसरगुजा और बस्तर से भेंट मुलाकात की शुरुआत की। मरवाही भी गए, रायगढ़ भी गए।
सबसे मुलाकात हो रही है। हमारी योजनाओं का लाभ आपको मिल रहा है या नहीं, यह जानने आया हूँ।
आपकी समस्या सुनूंगा और समाधान का प्रयास करूँगा। इसलिए सभी अधिकारियों को भी लाया हूँ।
किसानों से किया वायदा निभाया।

सबने कहा कि दीवाली के पहले तीसरा किश्त दे दें।सबने कहा कि दीवाली के पहले तीसरा किश्त दे दें।
हम 15 अक्टूबर को यह देंगे।
सब नियम से चलते हैं। नियम में नहीं है तो संभव नहीं
अश्वनी किसान हूँ। शुद्ध किसान हूँ। धनेली से हूँ। साहब आप बहुत अच्छा हव। चना के मुआवजा दिलवा देव। पटवारी के गलती हे।

पंचनामा ल नई भेजिस।
एसडीएम से मुख्यमंत्री ने पूछा, ऐसा क्यों।
एसडीएम ने बताया कि गांव में जांच दल में क्षति नहीं पाई गई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सब नियम से चलते हैं। नियम में नहीं है तो संभव नहीं। पूरी जांच हुई है।

Related Articles

Back to top button