मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल पहुंचेंगे सैफई,पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के अंत्येष्टि कार्यक्रम में होंगे शामिल
रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम से आज शाम रायपुर लौटेंगे. मुख्यमंत्री बघेल कल यानी मंगलवार को सैफई जाएंगे. वे सैफई में समाजवादी पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष और उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के अंत्येष्टि कार्यक्रम में शामिल होंगे
समाजवादी नेता और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोक व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि समाजवादी नेता और उत्तरप्रदेश के धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव नेताजी के निधन का समाचार भारतीय लोकतांत्रिक नीव के एक पत्थर के ढह जाने जैसा है. सीएम बघेल ने कहा, यूपी के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री के रूप में उन्होंने जनता की सेवा की. वे आजीवन सम्प्रदायिकता के खिलाफ खड़े रहे.
कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शोक संदेश जारी किया है. सोनिया ने लिखा, ‘मुलायम सिंह यादव जी के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं. समाजवादी विचारों की एक मुखर आवाज आज मौन हो गई.. दिवंगत आत्मा को नमन और भावभीनी श्रद्धांजलि.