"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – मुख्यमंत्री ने दी संस्कृत सप्ताह की शुभकामनाएं
छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

मुख्यमंत्री ने दी संस्कृत सप्ताह की शुभकामनाएं

रायपुर, 24 अगस्त 2023

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् द्वारा 27 अगस्त से संस्कृत सप्ताह आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है। संस्कृत भाषा का प्रभाव भारतीय भाषाओं में ही नहीं अपितु अन्य भाषाओं में भी परिलक्षित होता है। भारतीय विरासत को सहेजकर एवं संयोजकर रखने में संस्कृत भाषा का विशेष योगदान है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने संस्कृत सप्ताह के दौरान संस्कृत विद्यालयों तथा महाविद्यालयों में संस्कृत पर केन्द्रित कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

Related Articles

Back to top button