खाना खजाना

मीठा खाना पसंद करते है तो बनाये लाजवाब स्वादिस्ट बेसन का हलवा,जाने विधि

मीठा खाना पसंद करते है तो बनाये लाजवाब स्वादिस्ट बेसन का हलवा

 मीठा खाना पसंद करते है तो बनाये लाजवाब स्वादिस्ट बेसन का हलवा,जाने विधि ये स्वादिस्ट विधि सायद ही किसीको पता होंगी इसे कुछ ही मिंटो में बनया जाता न ही इसमें ज्यादा समय लगता है और खाने में भी अधिक स्वादिस्ट होती है बेसन का हलवा बच्चो से लेकर बूड़ो तक अधिक पसंद आता है तो जानने के लिए बने रहे हमारे साथ अंत तक

मीठा खाना पसंद करते है तो बनाये लाजवाब स्वादिस्ट बेसन का हलवा,जाने विधि

Also Read:2,203 रुपए की मंथली EMI देकर गर्लफ्रेंड के लिए ख़रीदे शानदार Electric Scooter,देखे

बेसन का हलवा बनाने के लिए सामग्री

बेसन का हलवा बनाने के लिए आपको चना दाल का बेसन,घी, चीनी ड्राई फ्रूट्स और दूध की जरूरत पड़ती है

बेसन का हलवा बनाने की विधि

बेसन का हलवा बनाने के लिए सबसे पहले आपको बेसन को दूध में डालकर कुछ देर के लिए छोड़ देना होगा उसके बाद कढ़ाई को गैस पर चढ़ाएं और उसमें घी डालें.

जैसे ही घी गरम हो जाए उसके बाद उसमें आप थोड़ा बेसन डाल कर भून दें और उसके बाद जैसे ही बेसन में लालिमा आने लगे दूध में भिगोया हुआ बेसन को भी उस में डाल दें

मीठा खाना पसंद करते है तो बनाये लाजवाब स्वादिस्ट बेसन का हलवा,जाने विधि

उसके बाद उसमें चीनी डालने के बाद उसे आधे घंटे तक पकाएं और जैसे ही उसमें से सुगंध आने लगे उसमें ड्राई फ्रूट डाल दें. रायपुर डालने के बाद जैसे ही उसमें सुगंध आने लगे आप गैस बंद कर दे और उसके बाद आप इस पर काजू बादाम के साथ लोगों को इसे परोस सकते हैं.

Related Articles

Back to top button