देश

मिल की छत और दीवार गिरी, 4 मजदूरों की मौत

शिवपुरीः मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक मूंगफली मिल की दीवार ढहने से 4 मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों में 3 महिला और एक पुरुष शामिल है। ये सभी मजदूर मिल में मूंगफली का दाना बीन रहे थे। इसी दौरान ये हादसा हो गया।

Read more:Mission Majnu Review:सिद्धार्थ का स्वैग और रश्मिका का हुस्न दिखा, लेकिन रॉ एजेंट के किरदार में रहे विफल..

मिली जानकारी के अनुसार करैरा के मूंगफली व्यापारी दशरथ साहू का मिल ग्राम श्योपुरा के पास स्थित है। शनिवार को मूंगफली मिल पर सब कुछ सामान्य दिनों की तरह चल रहा था। शाम करीब पांच बजे गोदाम की पहली मंजिल पर बने कमरे की दीवार ढह गई जिससे मजदूर ईंट के मलबे और मूंगफली की बोरियों के नीचे दब गए। सभी मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मूंगफली मिल के मालिक दशरथ साहू के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का प्रकरण कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

Related Articles

Back to top button