मां के जन्मदिन पर भावुक हुए विराट कोहली
विराट कोहली पीठ दर्द की वजह से जोहानिसबर्ग टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं. कोहली की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की कमान सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के हाथो में है. भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान कोहली ने गुरुवार सुबह ट्वीट कर अपनी मां को जन्मदिन की बधाई दी. विराट ने मां सरोज कोहली के साथ वाली तस्वीर साझा की.
विराट कोहली ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे मां.’ यह तस्वीर गोल्डन टेंपल की है, जब 2016 में वह अपने परिवार के साथ वहां गए थे. कोहली क्रिकेट करियर में अपने माता-पिता के योगदान को हमेशा याद करते हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी मां के साथ बिताए गए पल साझा करते हैं.
जोहानिसबर्ग में अनफिट होने की वजह से न खेलने वाले विराट कोहली को लेकर चेतेश्वर पुजारा ने कहा है कि वह जल्द ही 100% फिट हो जाएंगे और मैदान पर वापसी करेंगे. केपटाउन में कोहली को अपना 100वां टेस्ट मैच खेलना था, लेकिन अनफिट होने की वजह से उन्हें अब फरवरी तक का इंतजार करना पड़ा सकता है. विराट के श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में अपना 100वां टेस्ट खेलने की उम्मीद है.
भारतीय टीम जोहानिसबर्ग में जीत से 8 विकेट दूर है. हालांकि दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज भी भारतीय टीम के सामने एक बेहतरीन चैलेंज पेश कर रहे हैं. चौथे दिन खेल एक रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. दक्षिण अफ्रीका सीरीज में 1-1 से बराबरी करने से 122 रन दूर है. जबकि भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका में अपनी पहली सीरीज जीत के लिए 8 विकेट की दरकार है.