रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

महिला से छेड़खानी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, पूंजीपथरा पुलिस ने भेजा रिमांड पर……

Raigarh News रायगढ़ । आज दिनांक 27.10.2022 को पूंजीपथरा पुलिस ने दिशा मैदान को गई महिला से जंगल में छेड़खानी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । आरोपियों ने महिला को डराया-धमकाया और उसकी फोटो लेकर ब्लैकमेलिंग किये, लोक लाज से महिला चुप थी किन्तु गत दिनों फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद दिनांक 26.10.2022 को महिला थाने आकर आरोपियों के विरूद्ध लिखित शिकायत किया गया जिस पर पूंजीपथरा पुलिस त्वरित कार्रवाई कर तीनों आरोपियों को छेड़खानी एवं यौन उत्पीड़न की धाराओं पर गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

Also read Raigarh News: रंगोली व चित्रकला के माध्यम से बच्चें दिये देश भक्ति का संदेश

Raigarh News पीड़ित महिला बताई कि घटना 02 मई 2022 की है, शाम को जंगल तरफ दिशा मैदान के लिये अकेली गई थी, वहां अर्जुन सिंह चौहान, श्रवण धनवार और ईश्वर दास महंत आ गये जो अकेली देखकर उल्टी-सीधी बातें कर डरा धमकाकर मोबाइल पर फोटो ले लिये । अर्जुन सिंह चौहान घर जाकर मोबाइल में कॉल करने के लिये बोला और धमकी दिया कि उससे बात नहीं करने पर गलत तरीके से फोटो को वायरल कर देगा । लोक लाज से अर्जुन सिंह चौहान से मोबाइल पर बात की और उसे फोटो डिलीट करने की विन्नत की किन्तु 5-6 दिन पहले अर्जुन सिंह चौहान फोटो को वायरल कर दिया । तब थाने में रिपोर्ट दर्ज कराये, पूंजीपथरा पुलिस तीनों आरोपियों को अर्जुन सिंह चौहान उम्र 35 साल, श्रवण कुमार धनवार 28 साल, और ईश्वर दास महंत 32 साल को आज गिरफ्तार कर आरोपी अर्जुन से मोबाइल की जप्ती कर तीनों को रिमांड पर भेजा गया है । वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर पूंजीपथरा पुलिस की त्वरित कार्यवाही में थाना पूंजीपथरा के एएसआई विजय कुमार एक्का, प्रधान आरक्षक गौतम ठाकुर, अमित तिर्की, राधेश्याम कमल और आरक्षक विद्याधर सिदार की प्रमुख भूमिका रही है ।

Related Articles

Back to top button