देश

महिला ने ब्लेड से काटी खुद की गर्दन,जाने क्या थी वजह

जमशेदपुर। आर्केस्ट्रा ग्रुप में जाने को लेकर पति से विवाद होने पर एक महिला ने ब्लेड से अपनी गर्दन काट ली. घटना टेल्को थाना क्षेत्र के जेम्को महानंद बस्ती की है. घायल महिला रानी मुखर्जी को इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती किया गया है. उसकी हालत गंभीर बनी हुयी है. रानी ने 21 अक्तूबर 2018 को बिहार के गोपालगंज के एक मंदिर में अमित मुखर्जी के साथ प्रेम विवाह किया था. उसका पति साकची स्थित फैशन वर्ल्ड में काम करता था. हालांकि पिछले दो महीने से वह घर में बैठा हुआ है. इससे घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ चली है.

इसी को लेकर पति को बिना कुछ बताये रानी शुक्रवार को आर्केस्ट्रा ग्रुप के साथ पोटका के बाघमारा में होनेवाले कार्यक्रम में शरीक होने चली गयी थी. इसके एवज में उसे पंद्रह सौ रुपये भी मिले. हालांकि इस बीच उसके दो साल के बेटे अरब की तबीयत खराब हो गयी थी. इसे लेकर अमित ने पत्नी को फोन भी किया, लेकिन वह फोन रिसीव नहीं कर सकी थी. इसी को लेकर रानी पर पति को गुस्सा आ गया था. शनिवार को जब वह घर लौटी तो पति-पत्नी में फोन रिसीव नहीं करने को लेकर ही विवाद हो गया. उसी दौरान अमित ने रानी को थप्पड़ जड़ दिया. इस पर वह गुस्से में आ गयी और ब्लेड से अपना गर्दन काट लिया. फिलहाल एमजीएम अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. इस बीच घरवालों की परेशानी बढ़ गयी है.

Related Articles

Back to top button