Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
देश

महिला अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, इन दो विभागों में होगी बंपर भर्तियां

MP Govt Jobs 2023: भोपाल। मध्य प्रदेश में पुलिस और शिक्षक भर्ती की तैयार कर रही महिला अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। राज्य में पुलिस सहित अन्य भर्तियों में 35 फीसदी और शिक्षकों के 50 फीसदी पदों पर महिलाओं की नियुक्ति की जाएगी। यह घोषणा राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की है। हाल ही में मुख्यमंत्री ने शिक्षक भर्ती में अतिथि अध्यापकों को 50 फीसदी आरक्षण देने की भी घोषणा की थी।

शिक्षकों  का मानदेय दोगुना करने का ऐलान

सीएम ने गेस्ट टीचरों का मानदेय भी दोगुना करने का ऐलान किया था। सीएम ने कहा कि स्थानीय निकायों में एल्डरमैन और अन्य पदों पर भी महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। वहीं, उन्होंने कहा कि बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए और उन्हें बेहतर शिक्षा देने के लिए सरकार की ओर से उनकी फीस दी जाएगी। पिछले दिनों सीएम ने गेस्ट टीचरों के लिए कई बड़े ऐलान किए, जिसके तहत इनका अनुबंध बढ़ाकर एक वर्ष कर दिया गया है। वहीं, 25 फीसदी से स्थान पर शिक्षक भर्ती में गेस्ट टीचरों को 50 फीसदी आरक्षण देने की भी घोषणा की गई है। ये घोषणा सीएम ने अतिथि शिक्षक महापंचायत में की थी, इसमें प्रदेश भर तके करीब 50 हजार गेस्ट टीचर शामिल हुए थे।

 

Read more: दिवाली से पहले महंगा होने लगा सोना, चांदी के गिर रहे भाव

5 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार

MP Govt Jobs 2023 बड़ियाखेड़ी में दो फैक्ट्रियों का भूमिपूजन करने के बाद सीएम ने रविवार को कहा कि यहां करीब 1500 करोड़ रुपये का निवेश होने वाला है। इससे प्रदेश के करीब 5 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा।

Related Articles

Back to top button