महिला अपने लिए तलाश रही पार्टनर, ढूंढने वाले को देगी 4 लाख रुपए

Boyfriend For Lady: लोग अपने लिए पार्टनर ढूंढने के लिए काफी कोशिश करते हैं. कई बार अपने फ्रेंड सर्किल में, अपने ऑफिस में या अन्य जगहों पर ऐसे लोगों से भेंट हो जाती है जो उनके जीवन का हिस्सा बन जाते हैं. लेकिन 34 साल की एक महिला ने हाल ही में ऐलान किया है कि वह अपने लिए पार्टनर ढूंढकर थक गई है. उसके लिए जो भी पार्टनर ढूंढकर लाएगा, उसे वह चार लाख रुपए ईनाम दिया जाएगा. इतना ही नहीं इस महिला ने इसके साथ ही अपने पार्टनर के लिए कुछ शर्तें भी रखी हैं.
टिक टॉक पर फॉलोवर्स की खूब संख्या
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस महिला का नाम ईव टिल्ले कॉल्सन है. यह महिला अमेरिका के कैलिफोर्निया की रहने वाली है और एक लॉ फर्म के लिए काम करती है. खास बात यह है कि महिला एक सोशल स्टार भी है. इस महिला के टिक टॉक पर फॉलोवर्स की संख्या भी खूब है. वह आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं. लोग बड़ी संख्या में उसकी तस्वीरें और वीडियो लाइक करते रहते हैं.
Read more: मंत्री का काफिला हुआ बेकाबू, एम्बुलेंस को मारी टक्कर, तीन मरीज गंभीर तौर पर जख्मी
अपने लिए पार्टनर नहीं खोज पा रही
इसी कड़ी में हाल ही में उसने अपने परिवार के लोगों, रिश्तेदारों को और यहां तक कि अपने ऑफिस के बॉस को भी कह दिया कि अब अपने लिए पार्टनर नहीं खोज पा रही है, अगर कोई उसके लिए पार्टनर ढूंढ कर लाता है तो उसे वह 5 हजार डॉलर (करीब चार लाख रुपए) देगी. इतना ही नहीं यही ऑफर उसने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर भी दिया है और कहा है कि जो भी फॉलोवर उनके लिए एक अच्छा पति ढूंढकर लाएगा, उसे वो पैसे देने को तैयार है.
कुछ शर्तें भी रखी
Boyfriend For Lady हालांकि उसने कुछ शर्तें भी रखी हैं. उसने कहा कि मैं चाहती हूं कि उसकी उम्र 27 से 40 साल के बीच होनी चाहिए, उसे स्पोर्ट पसंद हो और वह एक अच्छा कम्यूनिकेटर हो, उसकी लंबाई कम से कम छह फुट हो. वह किसी भी तरह का नशा ना करे. मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह कहां रहता है. उसका राजनीतिक और धार्मिक नजरिया क्या है. और हां, उसे लंबी दूरी की जर्नी करने में मजा आना चाहिए. फिलहाल लोग अपने-अपने तरीके से सोशल मीडिया पर की डिमांड पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.



