बिजनेस

महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1500 रुपये…कैबिनेट की पहली बैठक में बड़ा फैसला

Old Pension Schemeहिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) सरकार ने राज्य में ओल्ड पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) बहाल कर दी है. सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) बहाल करने का फैसला लिया गया है. सुक्खू मंत्रिमंडल के इस फैसले का लाभ 1 लाख 36 हजार कर्मचारियों को मिलेगा. इसके अलावा महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये पेंशन देने का फैसला भी लिया गया है.

सुक्खू सरकार ने बहाल की OPS

बता दें कि हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने कर्मचारियों से किया वादा पूरा कर दिया है. सरकार की पहली कैबिनेट में ये फैसला लिया गया कि ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल किया जाए. ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली का नोटिफिकेशन आज जारी होगा. वहीं, कैबिनेट की बैठक में दूसरा फैसला ये लिया गया कि हिमाचल प्रदेश की महिलाओं 1500 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी.

Read more:रेलवे करा रहा ज्योतिर्लिंग के दर्शन, रहना-खाना मिलेगा फ्री

कैबिनेट की पहली बैठक में बड़ा फैसला

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने कैबिनेट की पहली बैठक में ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल करने का वादा किया था, जिसे उसने पूरा कर दिया है. कैबिनेट ने कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र को सरकार के नीति दस्तावेज के तौर पर अपनाने का भी फैसला लिया.

महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1500 रुपये

हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंद सिंह सुक्खू ने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम का फायदा 13 जनवरी से मिलने लगेगा. इसको लेकर जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. मुख्यमंत्री सुक्खू ने 18 से 60 साल की उम्र की महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये देने के वादे पर भी फैसला लिया.

Old Pension Scheme सीएम सुक्खू ने बताया कि कृषि मंत्री चंद्र कुमार की लीडरशिप में कैबिनेट की एक उप समिति को गठित किया गया है. इसमें धनी राम शांडिल, जगत नेगी और अनिरुद्ध सिंह को मेंबर्स के तौर पर शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि ये उप समिति महिलाओं को प्रति माह 1,500 रुपये देने के लिए अगले 30 दिनों में एक फ्रेमवर्क तैयार करेगी.

Related Articles

Back to top button