महाशिवरात्रि पर दीपिका-प्रभास के फैंस को तोहफा, Project K की पोस्टर हुआ रिलीज….

Project K बाहुबली…एक ऐसा नाम जिसे आज बच्चा बच्चा जानता है. अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस के दिलों में छाप छोड़ने वाले एक्टर प्रभास की फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. भले ही बाहुबली 2 के बाद प्रभास की 2 फिल्में फ्लॉप साबित हुई हों, लेकिन एक्टर का स्टारडम कम होने का नाम नहीं ले रहा है. जल्द ही प्रभास की 1-2 नहीं बल्कि 3 बड़ी फिल्में आने वाली हैं. अब प्रभास ने अपनी अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष, सालार, प्रोजेक्ट K की रिलीज डेट शेयर की है. प्रभास ने ट्वीट करते हुए फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की है.
7 महीने में आएंगी प्रभास की 3 फिल्में
प्रभास ने ट्वीट करते हुए लिखा है- ‘रिबेलस्टार. प्रभास की आने वाली फिल्में रिलीज की तारीखें इस समय हैं’ इस ट्वीट में प्रभास ने अपनी अपकमिंग फिल्मों की रिलीज डेट के बारे में लिखा है. प्रभास की ‘आदिपुरुष’ 16 जून 2023 को रिलीज होगी. इसके कुछ दिनों बाद 28 सितंबर 2023 को ‘सालार’ रिलीज होगी. वहीं 12 जनवरी 2024 को ‘प्रोजेक्ट के’ रिलीज होगी. प्रभास ने आगे लिखा है- ‘अगर सब कुछ ठीक रहा तो सात महीने में 3 फिल्में’
प्रभास पर लगा है 1500 करोड़ का दांव
Project K आपको बता दें बाहुबली यानि प्रभास पर मेकर्स बड़ा दांव खेल रहे हैं. एक्टर पर करीब 1500 करोड़ रुपए दांव पर लगे हैं. जिसे देखकर कहा जा सकता है कि प्रभास फुलऑन डिमांड में हैं. प्रभास की आने वाली तीनों फिल्में ही बड़े बजट की हैं. प्रभास की आदिपुरुष भारत की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है फिल्म का बजट 450 करोड़ से भी ज्यादा है. इस फिल्म में प्रभास राम और कृति सेनन सीता का रोल प्ले करेंगी.