रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)
महानदी का जलस्तर बढ़ने लगा ,हीराकुण्ड डेम के गेट खोलने कलेक्टर भीम सिंह ने सम्बलपुर कलेक्टर से की बातचीत,पढ़ें पूरी खबर RGHNEWS के साथ

RGHNEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़ जिले के महानदी तट पर बसे लोगों के लिए भी खतरा बढ़ सकती है । अब महानदी भी बौराने लगी है। महानदी का जलस्तर बढ़ने लगी है। पुसौर क्षेत्र के सुरजगड़ गांव भी डूब गया है। ग्रामीणों को वहां से सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया है। जिले के संवेदनशील कलेक्टर भीम सिंह जी ने बताया कि ओड़िसा के संबलपुर कलेक्टर से आज बात हुई है ,उंन्हे हीराकुंड डेम के कुछ गेट और खोलने का निवेदन किया है ताकि रायगढ़ जिले में महानदी का जलस्तर कम हो सके । कलेक्टर महोदय ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है तथा सतत निगरानी रखी जा रही है। कलेक्टर आज कलमा बैराज के निरीक्षण करने गए हैं वहाँ पानी का भराव और अन्य परिस्थितियों का आकलन करेंगे ताकि महानदी में बढ़ते जलस्तर पर लगाम लगाई जा सके ।



