बिजनेस

महंगे होम लोन और कार लोन से जल्द छुटकारा नहीं RBI गवर्नर ने चेताया…

RBI रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने हाल ही में इस बात के संकेत दिए हैं कि आगे भी महंगे लोन पर जल्द राहत नहीं मिलने वाली है। मतलब साफ है कि अभी कुछ और समय तक होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन पर बढ़ी हुईं ब्याज दरें देखने को मिल सकती हैं।

इंटरेस्ट रेट्स लंबे समय तक बने रहेंगे हाई
शक्तिकांत दास ने कहा कि अगर यूक्रेन कनफ्लिक्ट जारी रहा तो इंटरेस्ट रेट्स लंबे समय तक हाई बनी रह सकती हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सप्लाई चेन से जुड़े मुद्दों में सुधार हो सकता है। इससे महंगाई में कमी आएगी।

दास ने शनिवार को एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैं यह कहना चाहूंगा कि यह फरवरी में होने वाली मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी मीटिंग के फैसलों को लेकर संकेत नहीं हैं। अगर जियोपॉलिटिकल टेंशन अभी की तरह बने रहती है, तो ब्याज दरें लंबे समय तक हाई ही बनी रहेंगी। ना सिर्फ US में बल्कि पूरी दुनिया में भी ऐसा हो सकता है।’

सभी परिस्थितियों के लिए तैयार रहना होगा
शक्तिकांत दास ने कहा कि स्लोडाउन पहले की तुलना में कम गंभीर रह सकता है। उन्होंने कहा, ‘छह महीने पहले सभी ने सोचा था कि यूरोपीय यूनियन और अमेरिका में मंदी आएगी, लेकिन अब चीजें सुधर गई हैं। हालांकि, ब्याज दरों के लंबे समय तक हई बने रहने की अधिक संभावनाएं हैं। अनिश्चितताओं को देखते हुए सभी परिस्थितियों के लिए तैयार रहना होगा।’

पिछले रेट हाइक से महंगाई में कमी आने में 7 से 8 महीने लगेंगे
शक्तिकांत दास के अनुसार, पिछले रेट हाइक से महंगाई में कमी आने में 7 से 8 महीने लगेंगे। उन्होंने कहा, ‘एक आसान परिस्थिति में लिक्विडिटी का प्रवाह तेजी से होता है। लेकिन एक टाइट परिस्थिति में इसमें अधिक समय लगता है। RBI में हमारे रिसर्च का निष्कर्ष है कि प्रभाव को महसूस होने में चार तिमाहियों का समय लगेगा।’

 

Also Read नौकरी करने वालों के लिए खुशखबरी, 10 फीसदी बढ़ेगी सैलरी…

 

RBI शक्तिकांत दास ने जोर देकर कहा कि RBI को कीमतें बढ़ने पर महंगाई पर काबू पाने के लिए ब्याज दरें बढ़ाना होती हैं। क्योंकि अगर इकनॉमी स्टेकहोल्डर्स को लगता है कि RBI हाई इन्फ्लेशन के प्रति सहिष्णु है, तो वे लागत को और अधिक बढ़ाते हुए वस्तुओं का मूल्य निर्धारण शुरू कर देंगे

Related Articles

Back to top button