Business

महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर, चेक करें अपने शहर के नए रेट….

नई दिल्ली 1 नवंबर 2024। पूरा देश जब दिवाली के जश्न में डूबा हुआ है. उसी बीच सरकारी तेल कंपनियों ने महंगाई का जोरदार झटका दिया है. इन कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी का एलान किया है. एक नवंबर 2024 से 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी कर दी गई है. इंडियन ऑयल ने एक नवंबर से कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें में 62 रुपये की बढ़ोतरी कर इसे 1802 रुपये प्रति सिलेंडर कर दिया है.

महंगाई का जोरदार झटका

सरकारी तेल कंपनियां महीने की पहली तारीख को रसोई गैस सिलेंडर के दामों की समीक्षा करती हैं. नए महीने की आज से शुरुआत हो रही है जो कि त्योहारी सीजन है. देश के कई शहरों में एक नवंबर 2024 को दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है तो इस महीने के पहले हफ्ते में ही छठ पर्व मनाया जाएगा. इसी महीने से शादियों के सीजन की भी शुरुआत हो रही है. और इस महीने की पहली तारीख से ही सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं. 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 62 रुपये का इजाफा कर दिया गया है. दिल्ली में अब नई कीमत 1802 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है जो पहले 1740 रुपये थी.

महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर, चेक करें अपने शहर के नए रेट….

आपके शहर में आज से ये दाम

दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर के दाम 1740 रुपये से बढ़ाकर 1802 रुपये कर दिया गया है. कोलकाता में 1850 रुपये से बढ़कर नई कीमत 1911.50 रुपये हो गई है. मुंबई में 1692.50 रुपये से बढ़कर कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत 1754.50 रुपये हो गई है. चेन्नई में 1903 रुपये से बढ़कर अब 1964.50 रुपये में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर गैस मिलेगा.

घरेलू सिलेंडरों के दाम में बदलाव नहीं

आज से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में भले ही इजाफा कर दिया गया हो लेकिन घरेलू एलपीजी सिलेंडरों के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. लेकिन कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी का असर रेस्टोरेंट में भोजन करने पर हो सकता है. रेस्टोरेंट अपने खाने के रेट्स को बढ़ा सकते हैं.

Related Articles

Back to top button