महंगाई से मिलेगी बड़ी राहत! 8 रुपये तक घट गए सीएनजी और पीएनजी के दाम….

CNG-PNG Price Update: सीएनजी-पीएनजी की कीमतों में बड़ी राहत मिली है. अडानी टोटल गैस और महानगर गैसे ने इनकी कीमतों में कटौती की है. CNG की कीमत 8 रुपये कम हुए हैं, जबकि PNG की कीमतों में 5 रुपये की कमी आई है. अडानी टोटल गैस लिमिटेड (Adani Total Gas Limited) की ओर 8.13 रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी की कीमत में 5.06 रुपये प्रति घन सेंटीमीटर तक की कटौती कर दी है.
अडानी टोटल गैस लिमिटेड ने शुक्रवार को 19 क्षेत्रों में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस और पाइप्ड नेचुरल गैस की कीमतों में कमी का एलान किया था. नई दर को अपडेट कर दिया गया है. नेचुरल गैस की कीमतों में ये कमी 8 अप्रैल 2023 से प्रभावी हो गई है.
सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में क्यों हुई कटौती
नेचुरल गैस की कीमतों में ये कटौती ऐसे समय में आई है, जब कैबिनेट ने नेचुरल गैस की कीमतों के लिए एक नए मूल्य निर्धारण तंत्र की घोषणा की है. इस नए सिस्टम के एलान के बाद ही सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में कमी आई है. कैबिनेट का ये फैसला इकोनॉमिस्ट किरीट पारिख की अध्यक्षता वाले एक एक्सपर्ट पैनल की सिफारिशों पर आधारित है.
कमी के बाद कितने हुए सीएनजी और पीएनजी के दाम
एमजीएल की ओर से सीएनजी की संशोधित कीमत 79 रुपये प्रति किलोग्राम और घरेलू पीएनजी का प्राइस 49 रुपये प्रति एससीएम हो गई है, जो 7 अप्रैल की मध्यरात्रि से प्रभावी है. इस कमी के साथ ही सीएनजी पेर्टोल से 49 फीसदी और डीजल से 16 फीसदी सस्ती हो चुकी है, जबकि घरेलू पीएनजी एलपीजी से 21 फीसदी सस्ती हो चुकी है.
इससे पहले दिन में केंद्र ने ओएनजीसी और ऑयल इंडिया के लिए घरेलू स्तर पर उत्पादित गैस की कीमत अप्रैल में USD6.5/mmBtu और अन्य के लिए USD7.92 निर्धारित की थी.
नेचुरल गैस का नया फाॅर्मूला
केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए कहा था कि घरेलू गैस प्राइसिंग अब इंपोर्टेड क्रूड प्राइस से लिंक्ड होगा और इंडियन क्रूड की कीमतों के 10 फीसदी के बराबर कीमत तय की जाएगी. इसके साथ ही हर महीने इसके कीमतों को तय किया जाएगा.



