महंगाई का एक और झटका; पेट्रोल-डीजल के कीमतों में बढ़ोतरी, जानें नई कीमतें…

Petrol Diesel Price Hike: पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पेट्रोल-डीजल पर लगने वाला वैट बढ़ा दिया है. इसका मतलब है कि अब पंजाब के लोगों को एक लीटर पेट्रोल के बदले ज्यादा कीमत देनी होगी. वहीं डीजल के दामों में भी इजाफा हुआ है. अब राज्य में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 98.65 रुपये होगी. वहीं डीजल की कीमत 88.95 रुपये प्रति लीटर हो चुकी है.
पंजाब सरकार ने ये फैसला ऐसे समय में लिया है जब पिछले साल से ही पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. अप्रैल 2022 से ही पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. नई दिल्ली समेत सभी महानगरों में इसके दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
कैबिनेट में मिली मंजूरी
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेट्रोल-डीजल पर वैट लगाने की मंजूरी मानसा में कैबिनेट बैठक के दौरान दी गई है. हालांकि अभी तक आम आदमी पार्टी की सरकार ने इसपर कोई अपडेट नहीं दिया है. एएनआई ने अपने ट्वीट में पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की जानकारी दी है.
Also read Raigarh News: काले कोट के बिना नहीं चलती है वकीलों की जिंदगी – प्रशांत मिश्रा…
पंजाब सरकार ने कितना बढ़ाया वैट
Petrol Diesel Price Hikeपेट्रोल वैट दर में करीब 1.8 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. इससे पेट्रोल प्रति लीटर 92 पैसे महंगा किया गया है. वहीं डीजल वैट दर में 1.13 फीसदी बढ़ा है. इसमें 90 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. रात 12 बजे से बढ़ी हुई कीमतें लागू हो चुकी हैं. पेट्रोल वैट दर में करीब 1.8 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. इससे पेट्रोल प्रति लीटर 92 पैसे महंगा किया गया है. वहीं डीजल वैट दर में 1.13 फीसदी बढ़ा है. इसमें 90 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. रात 12 बजे से बढ़ी हुई कीमतें लागू हो चुकी हैं. इसमें बढ़ोतरी के बाद मोहाली में एक लीटर पेट्रोल 98.3 की जगह 98.95 रुपये में मिलेगा. वहीं डीजल 88.35 रुपये की जगह 89.25 रुपये में मिलेगा.