देश

मस्जिद के पास धमाका, 6 लोगों की दर्दनाक मौत….

Blast near shia mosque आशूरा के पवित्र मौके से एक दिन पहले बृहस्पतिवार को दमिश्क में एक शिया इबादत स्थल के पास एक टैक्सी में रखे गए विस्फोटकों में विस्फोट किया गया जिसमें कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। सरकारी मीडिया में गृह मंत्रालय के हवाले से यह जानकारी दी गई।

सरकार द्वारा संचालित एजेंसी ने कहा कि सीरियाई स्वास्थ्य मंत्री हसन अल-गबाश ने भी बताया कि निकटवर्ती सईदा जैनब में विस्फोट में घायल हुए 26 लोगों का कई अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 20 अन्य लोगों का मौके पर ही उपचार किया गया या उन्हें इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।

 

 

Read more सरकार का बड़ा ऐलान, अब से हर साल 15 फीसदी बढ़ेगी पेंशन…

 

Blast near shia mosqueब्रिटेन स्थित विपक्षी युद्ध निगरानीकर्ता ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने कहा कि मरने वालों में एक महिला भी शामिल है और उसके तीन बच्चे घायल हो गए हैं। ऑब्जर्वेटरी ने कहा कि विस्फोट सीरियाई राष्ट्रपति बशर असद के प्रमुख सहयोगी ईरानी मिलिशिया के ठिकानों के करीब हुआ।

 

 

Related Articles

Back to top button