देश

मशहूर फिल्म संपादक का फ़्लैट में मिली लाश,फ़िल्म जगत मे शौक की लहर

कोच्चि : फिल्म जगत से एक बड़ी और दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल, मशहूर फिल्म संपादक निषाद यूसुफ यहां एक फ्लैट में मृत पाए गए। पनमपिल्ली नगर के एक फ्लैट में मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात करीब दो बजे वह मृत मिले। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह मामला संभवत: आत्महत्या का प्रतीत होता है. हालांकि, उन्होंने और ज्यादा जानकारी नहीं दी।

मशहूर फिल्म संपादक का फ़्लैट में मिली लाश,फ़िल्म जगत मे शौक की लहर

राज्य फिल्म पुरस्कार से सम्मानित थे निषाद यूसुफ
सर्वश्रेष्ठ फिल्म संपादन के लिए 2022 में उन्हें केरल राज्य फिल्म पुरस्कार मिला था। यूसुफ के उल्लेखनीय कामों में ‘थल्लूमाला’, ‘चावेर’, ‘उंदा’, ‘सऊदी वेल्लक्का’, ‘वन’, ‘ऑपरेशन जावा’, ‘बजूका’ और ‘कंगुवा’ शामिल हैं। उन्होंने ‘थल्लूमाला’ पर अपने काम के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ संपादक राज्य पुरस्कार’ जीता था। निषाद द्वारा संपादित फिल्में जो अभी रिलीज होनी है उनमें अभिनेता ममूटी अभिनीत ‘बजूका’ और सूर्या अभिनीत तमिल फिल्म ‘कंगुवा’ शामिल हैं

 

Related Articles

Back to top button