देश

मतदान से पहले कांग्रेस और अकाली दल के नेताओं के बीच जमकर हुई मारपीट,कई लोग घायल

मुक्तसर: पंजाब में आज 117 सीटों पर वोटिंग हो रही है. लेकिन मतदान से पहले शनिवार की रात कांग्रेस और अकाली दल के नेताओं के बीच जमकर मारपीट हुई. जानकारी के मुताबिक शनिवार रात 11 बजे कांग्रेसी कार्यकर्ता दोदा गांव में डोर टू डोर कैंपेनिंग कर रहे थे. इसी दौरान अकाली दल के कैंडिडेट का भाई कुछ लोगों के साथ वहां पहुंचा. आरोप है कि अकाली दल के नेता ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठी डंडे बरसाए. हालांकि कांग्रेस ने इस मामले में अकाली नेताओं पर मारपीट और तेजधार हथियार से हमला करने का मामला दर्ज कराया है. वहीं पुलिस का कहना है कि इस मामले में अस्पताल में भर्ती लोगों के बयान दर्ज किए जाएंगे.

बता दें कि कांग्रेस के नेताओं का आरोप है कि जब वह दोदा गांव में घर-घर जाकर वोट मांग रहे थे, इसी दौरान अकाली नेता के उम्मीदवार का भाई अपने कुछ समर्थकों के साथ वहां पहुंचे और कांग्रेसी नेताओं पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया. इसमें कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को चोटें भी आई हैं. उन्हें इलाज के लिए गिद्दरबाहा के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस का कहना है कि बीती रात हमें दो दलों के नेताओं में झगड़े की सूचना मिली थी. इसके चलते कुछ लोगों को चोट भी पहुंची है. इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है. वहीं चुनाव ड्यूटी के दौरान तैनात कर्मचारी और कैमरामैन ने कांग्रेस के नेताओं पर मारपीट और कैमरा छीनकर ले जाने का आरोप लगाया है. इसकी शिकायत कोट भाई पुलिस स्टेशन में की गई है.

Related Articles

Back to top button