देश

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, गोलीबारी में 16 लोग घायल…

Manipur मणिपुर में एक बार फिर गोलीबारी की खबर सामने आई है. घटना पूर्वी इंफाल के कांगपोकपी जिले के फायेंग इलाके की है. शुक्रवार को हुई इस गोलीबारी में 16 लोग घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक ये गोलीबारी सुबह 9.30 बजे शुरू हुई और देर शाम तक चली. पुलिस ने बताया कि 16 में से इनमें से एक गंबीर रूप से घायल है. ये घटना केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मणिपुर से लौटने के एक दिन बाद हुई है.

ये फायरिंग गृह मंत्री अमित शाह के इंफाल दौरे से लौटने के एक दिन बाद हुई है. हमलावर कुकी समुदाय के उग्रवादी माने जा रहे हैं. फायेंग के अंगोम रबीकांता ने बताया कि हथियारों और बमों से लैस तीन उग्रवादियों ने सुबह करीब साढ़े नौ बजे ग्रामीणों पर गोलियां चलाने से पहले उनके फार्महाउस में आग लगा दी. रबीकांत ने कहा कि तीनों उग्रवादी, पहाड़ियों के किनारे से नीचे आए और मेरे फार्महाउस में आग लगा दी.

 

हथियार लेकर पहुंचे आस-पास के इलाके के सैंकड़ों लोग

वहीं दूसरी हमले की जानकारी मिलते ही आसपास के सैंकड़ों लोग भी अपने हथियार लेकर ग्रामीणों की मदद के लिए पहुंच गए. इसके बाद इलाके में पूरे दिन गोलीबारी होती रही. बता दें, फयेंग इंफाल के आसपास के इलाकों के उन कई गांवों में से एक है, जहां 3 मई को पहली बार संघर्ष शुरू हुआ. यहां आखिरी हमला 28 मई को हुई थी, जिसमें एक ग्रामीण की मौत हो गई थी.

 

वहीं 3 मई को भड़की हिंसा में अब तक 98 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि स्टेट फोर्स और पुलिस के 4 हजार हथियार लूट लिए गए हैं. ये जानकारी सचिवालय द्वारा दी गई है. इससे पहे इंफाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरन अमित शाह ने कहा था कि गलतफहमी की वजह से हिंसा हुई. न्यायिक आयोग मणिपुर हिंसा की जांच करेगा. इसके अलावा उन्होंने बताया था कि हिंसा से जुड़ी छह मामले की जांच सीबीआई करेगी. वहीं, हिंसा में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी.

 

 

Also read टेस्ट क्रिकेट छोड़ सकते हैं ये दिग्गज खिलाड़ी, अपने बयान से मचाई सनसनी….

 

 

Manipurवहीं 3 मई को भड़की हिंसा में अब तक 98 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि स्टेट फोर्स और पुलिस के 4 हजार हथियार लूट लिए गए हैं. ये जानकारी सचिवालय द्वारा दी गई है. इससे पहे इंफाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरन अमित शाह ने कहा था कि गलतफहमी की वजह से हिंसा हुई. न्यायिक आयोग मणिपुर हिंसा की जांच करेगा. इसके अलावा उन्होंने बताया था कि हिंसा से जुड़ी छह मामले की जांच सीबीआई करेगी. वहीं, हिंसा में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी.

Related Articles

Back to top button