देश
मजदूरों से भरा वाहन पलटा, 3 की मौके पर मौत

कोटा : राजस्थान में कोटा-बारां राजमार्ग पर रविवार को एक वाहन पलट जाने से तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।पुलिस उपाधीक्षक हर्षराज सिंह ने बताया कि एक गश्ती दल ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां दो व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि चोटों के चलते एक अन्य की बाद में मौत हो गई।
Read more: महंगाई का एक और झटका; पेट्रोल-डीजल के कीमतों में बढ़ोतरी, जानें नई कीमतें…
उन्होंने बताया कि चार अन्य मजदूरों का अस्पताल में इलाज हो रहा है। सिंह ने बताया कि दौसा जिले के लालसोट के सात मजदूर भोपाल से कोटा लौट रहे थे, जिस दौरान यह हादसा हुआ। पुलिस के मुताबिक, हादसे में जान गंवाने वाले मजदूरों के शव उनके परिजनों को सौंप दिये गये हैं।