देश

मजदूरों के बेहद करीब रेस्क्यू टीम, किसी भी वक़्त निकाले जा सकते हैं बाहर

सिलक्यारा सुरंग में 41 श्रमिकों की जान जोखिम में है। रेस्क्यू की राह में कई तरह के अवरोध आ रहे हैं जिन्हें लगातार दूर किया जा रहा है। आज भी मैनुअल ड्रिलिंग के जरिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मौके पर सूबे के मुख्यमंत्री सीएम धामी पहुंचे और हालात का जायजा लिया। इसके अलावा सुरंग के अंदर एंबुलेंस पहुंच चुकी है। मजदूरों को निकालकर सीधे अस्पताल ले जाया जाएगा।

आपको बता दें चारधाम ऑलवेदर परियोजना की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों की जिंदगी बचाने के लिए बचाव अभियान चल रहा है। पिछले 16 दिनों से टनल के अंदर फंसे श्रमिकों का स्वास्थ्य ठीक है। लगातार पाइप के जरिए श्रमिकों को खाना पहुंचाया जा रहा है। आज उम्मीद की जा रही है सभी मजदूर सकुशल बाहर आ जाएंगे।

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button