देश

मंत्री का काफिला हुआ बेकाबू, एम्बुलेंस को मारी टक्कर, तीन मरीज गंभीर तौर पर जख्मी

Kerala minister  कोट्टारक्कारा: केरल के शिक्षा मंत्री वी सिवन कुट्टी के काफिले के वाहन ने एक एम्बुलेंस को टक्कर मार दी जिससे पलट गई और इसमें सवार तीन लोगों बुरी तरह घायल हो गये। ये घटना कोल्लम जिले के कोट्टाराकारा के पास दोपहर करीब डेढ़ बजे हुई।

Read more: Raigarh News: युवाओं को संगठित कर मंच प्रदान करता राजीव युवा मितान क्लब

Kerala minister इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि एम्बुलेंस मरीज को ले कर जा रही थी। एम्बुलेंस ने ट्रैफिक जाम को पार किया और जंक्शन पार करने की कोशिश की। इस दौरान महिन्द्रा बोलेरो, जो शिक्षा मंत्री के काफिले में शामिल था, उसने घुमा दी और एम्बुलेंस को टक्कर मार दी।इससे एम्बुलेंस पलट गई जबकि एसयूवी अपना नियंत्रण खोती हुई दिखाई दी। जंक्शन पर मौजूद एक स्कूटर भी इसके चपेट में आने से बाल-बाल बच गई।

 

Related Articles

Back to top button