मनोरंजन

भोजपुरी फिल्म ‘कोख’ में नजर आएंगे लगान फिल्म के लक्खा..

Bhojpuri film ‘Koch : आकृति एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत सुपरस्टार प्रदीप पांडेय चिंटू की अपकमिंग भोजपुरी फिल्म ‘कोख’ का फर्स्ट लुक आउट हो गया है. इस फिल्म में नेशनल अवॉर्ड विनर मशहूर बॉलीवुड एक्टर यशपाल शर्मा भी नजर आयेंगे, जो पर्दे पर हर तरह के रोल में दिखते हैं. यशपाल की ये पहली भोजपुरी फिल्म है जिसमें वे लीड एक्टर के पिता के किरदार में नजर आएंगे जो कि एक सराकात्मक भूमिका होगी. बता दें कि यशपाल को आमिर खान की फिल्म लगान में Lakha के किरदार के लिए जाना जाता है और उनके रोल को काफी सराहा गया था. अब वे भोजपुरी सिनेमा का हिस्सा बनने जा रहे हैं.

Read more: Raigarh News: साइबर सेल और पुसौर पुलिस की संयुक्त टीम ने ग्राम टपरदा में की अवैध शराब पर कार्रवाई

 

फिल्म के निर्माता राकेश डांग और लाल विजय शाहदेव हैं, जबकि इस फिल्म का निर्देशन प्रबीण कुमार शर्मा ने किया है. फिल्म के सहनिर्माता अमृता शाहदेव और मधुकर वर्मा हैं और जल्द ही फिल्म का ट्रेलर भी आएगा. फिल्म के निर्माता राकेश डांग ने कहा कि कोख एक सामाजिक विषय है, जो सीधे महिलाओं से जुड़ता है. इस फिल्म की कहानी दर्शकों को एक अलग ही मनोरंजन के यात्रा पर ले जाएगी जहां उन्हें समाज की हकीकत से भी रूबरू कराएगी. हमारी यह फिल्म महिलाओं के प्रति समाज में व्याप्त धारणा को बदलने के लिए भी है. वही फिल्म को लेकर एक्साइटेड नजर आए चिंटू ने कहा कि कथा प्रधान फिल्मों में काम करना हर अभिनेता का सपना होता है. इस मामले में मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे ऐसी फिल्में लगातार मिलती हैं. कोख भी उसी में एक होगी जिसमें मेरी भूमिका बेहद अलग और चैलेंजिंग है.

Read more: थाईलैंड में स्कूटी राइड पर निकलीं मौनी रॉय और दिशा पाटनी.. दोनों के लुक ने कहर मचा दिया…

 

उन्होंने कहा, मैं उम्मीद करता हूं दर्शकों को पसंद आएगी. सबसे बड़ी बात है कि यह फिल्म बहुत अच्छी बनी है, जिसे दर्शक खूब प्यार और आशीर्वाद दें. इस फिल्म के गीत संगीत भी दर्शकों के दिल को छू लेने वाले हैं. फिल्म में काम करके मुझे बहुत मजा आया. उन्होंने कहा कि भोजपुरी फिल्म ने अपनी पहचान उन्नत की है और विभिन्न विषयों को लेकर मनोरंजन का स्तर लगातार बढ़ा रही है. इसमें दर्शकों का भी बेहद सहयोग रहा है क्योंकि उन्होंने भी अच्छी फिल्मों को पसंद करना शुरू कर दिया है. यही वजह है कि भोजपुरी में फिल्मों की बजट भी काफी बढ़ रही है और हमारे इंडस्ट्री की और लोगों का आकर्षण भी बढ़ने लगा है. हमारी फिल्म “कोख” अभी इस श्रेणी में आती है. इसलिए मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स को भी पसंद आएगी. यशपाल शर्मा ने भी फिल्म को शानदार बताया और कहा कि इस फिल्म में काम करने का अनुभव खास रहा.

 

Bhojpuri film ‘Koch : आपको बता दें कि फिल्म ‘कोख’ के लेखक लाल विजय शाहदेव हैं. छायांकन अजित सिंह ने किया है और संगीत ओम झा का है. संकलन अखिलेश सिंह का है. क्रिएटिव डायरेक्टर कामाक्षी ठाकुर हैं. गीतकार प्यारे लाल यादव, अरबिंद तिवारी, ओम झा, राकेश निराला, विनय निर्मल हैं. फिल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू और यशपाल शर्मा के साथ पूजा गांगुली, संचिता बनर्जी और माया यादव भी मुख्य भूमिका में हैं.

Related Articles

Back to top button