छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

भेंट-मुलाकात, बलौदाबाजार विधानसभा के तिल्दा विकासखण्ड के ग्राम सरोरा में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा की गई घोषणाएं

रायपुर 23 जनवरी 2023

1. सरोरा से परसदा तक और सरोरा से बिनैका तक पक्की सड़क बनाई जायेगी।

2. सरोरा स्वास्थ्य केंद्र में संचालित 01 बिस्तर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में 03 अतिरिक्त बिस्तरों की स्वीकृति दी जायेगी।

3. एनएच मार्ग सांकरा से तिल्दा तक 12 किमी सड़क का जीर्णोद्धार एवं चौड़ीकरण करवाया जायेगा।

4. सासाहोली हाई स्कूल का उन्नयन कर हायर सेकेंडरी बनाया जायेगा।

5. तिल्दा हॉस्पिटल के मातृ एवं शिशु कल्याण वार्ड के लिये 50 बिस्तर के नये भवन का निर्माण करवाया जायेगा।

6. कोहका कॉलेज तिल्दा नेवरा में एमएससी साइंस ग्रुप एवं कला संकाय में भूगोल की कक्षा प्रारंभ की जायेगी।

7. तिल्दा बस्ती वार्ड नंबर 19 के बड़े तालाब का सौंदर्यीकरण, गहरीकरण एवं पचरी निर्माण का कार्य करवाया जायेगा।

8. जोता से भुरसुदा रोन रनबोर मेला स्थल रोड का निर्माण किया जायेगा।

9. ताराशिव में हायर सेकेण्डरी स्कूल की घोषणा।

10. सदमावा-कोटा मार्ग निर्माण की घोषणा।

11. निनवा साहू समाज के लिए 5 लाख रूपए की घोषणा।

12. तरपोंगी रंगमंच हाई स्कूल के लिए 10 लाख रूपए की घोषणा ।

13. खम्हरिया में मिडिल स्कूल की घोषणा।

Related Articles

Back to top button