छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

भेंट- मुलाकात : घरघोड़ा

 

– कौशल्या पटेल ने बताया कि गांव में गोबर से खाद बना रहे हैं, 900 क्विंटल बना चुके हैं, जिससे 3 लाख 50 हजार का लाभांश मिला है, इस पैसे से गौठान में सब्जी लगा रहे हैं…आप आए हैं तो बारिश भी हुई आपका धन्यवाद। आप से अनुरोध है कि आप महिलाओं के लिए और नई योजनाएं बनाइए, कौशल्या ने कहा कि हमने आटा चक्की भी लगाया है, 15 रूपए में गेहूं खरीदते हैं और 30 रूपए किलो गेहूं का आटा बेचते हैं।

– मुख्यमंत्री ने कौशल्या से कहा कि तेलघानी भी लगा लो ताकि सरसो के तेल से भी लाभ मिल सके।

Related Articles

Back to top button