रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

भूमिपूजन में पहुंचे विधायक को लोगों ने दिखाए काले झंडे,सड़क नहीं बनने से आक्रोशित हैं ग्रामीण, पत्थलगांव विधायक रामपुकार सिंह के विरोध में नारेबाजी

पत्थलगांव के विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामपुकार सिंह को ग्रामीणों ने काले झंडे दिखाए और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीण सड़क निर्माण नहीं कराए जाने को लेकर नाराज थे। हंगामा कर रहे ग्रामीणों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। घटना जशपुर जिले के कांसाबेल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोढ़ी की है।

शनिवार को गोढ़ी गांव में विधायक रामपुकार सिंह शुक्रवार को भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। स्थानीय स्तर पर प्रशासन ने कार्यक्रम की तैयारी की थी और कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग भी जुटे थे। दोपहर बाद जैसे ही विधायक रामपुकार सिंह मंच पर पहुंचे। ग्रामीणों ने उनके खिलाफ नारेबाजी करते हुए काला झंडा व कपड़ा लहराना शुरू कर दिया।

विधायक को काले झंडे दिखाते आक्रोशित ग्रामीण
आक्रोशित ग्रामीणों का आरोप है कि विधायक रामपुकार सिंह के समक्ष कई बार जयमरगी से झिंगरेल को जोड़ने वाली 10 किलोमीटर सड़क निर्माण की मांग रखी, लेकिन इस सड़क का निर्माण अब तक शुरू नहीं हुआ है। सड़क नहीं होने के कारण बरसात के दिनों में दर्जनों गांव प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने विधायक रामपुकार सिंह पर क्षेत्र की अनदेखी का आरोप लगाया।

Read more: छत्तीसगढ़ को विकास की दिशा में मिल रही नई पहचान -मुख्यमंत्री श्री बघेल

हंगामें के बीच हुआ भूमिपूजन

ग्रामीण काले झंडे व कपड़े लहराते हुए विधायक वापस जाओ के नारे लगाने लगे। ग्रामीणों के हंगामे को शांत करने के लिए मौके पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों, कर्मियों और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को जूझना पड़ा। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को सड़क निर्माण के लिए 11 करोड़ की स्वीकृत मिल जाने की जानकारी देते हुए शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन नाराज ग्रामीण नारेबाजी करते रहे। अंततः हंगामे के बीच भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।

आठवीं बार पत्थलगांव का प्रतिनिधत्व कर रहे हैं रामपुकार
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामपुकार सिंह आठवीं बार पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र का नेतृत्व कर रहे हैं। वे अविभाजित मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ गठन के बाद अजीत जोगी सरकार में मंत्री रहे हैं। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में जीतने के बाद विधानसभा में उन्हें प्रोटेम स्पीकर की जिम्मेदारी दी गई थी। वे छत्तीसगढ़ अजजा सलाहकार परिषद् के उपाध्यक्ष का दायित्व निभा रहे हैं।

पहली बार विधायक के प्रति नाराजगी
रामपुकार सिंह को 2023 में विधानसभा चुनाव के लिए पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस का मजबूत दावेदार माना जा रहा है। लगभग चार दशक तक विधायक रहे रामपुकार सिंह का क्षेत्र में खासा सम्मान है। पहली बार उन्हें अपने क्षेत्र में विरोध का सामना करना पड़ा है।

स्वीकृत है सड़क, अपने लोग हैं, दुख हुआ
विधायक रामपुकार सिंह ने विरोध प्रदर्शन को लेकर दैनिक भास्कर कहा कि जिस सड़क की मांग को लेकर ग्रामीण आक्रोशित थे, उसकी मांग उन्होंने छह माह पूर्व की थी। मैनें तत्काल सड़क का सर्वे कराया। प्रस्ताव बनवाकर भिजवाया। सड़क बजट में शामिल हो गई है। मैंनें इस सड़क की जल्द प्रशासकीय स्वीकृति के लिए दो दिनों पूर्व ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित विभाग के मंत्री व सीएस से चर्चा की थी। 11 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति व वित्त विभाग से स्वीकृति के बाद काम शुरू हो जाएगा।
रामपुकार सिंह ने कहा कि विरोध करने वाले अपने लोग ही हैं। वे पढ़े-लिखे समझदार लोग हैं। मैं उनके घर भी गया हूँ । मैनें पूरी इमानदारी से क्षेत्र के लोगों की सेवा की है। आज जो हुआ उसे लेकर दुख हुआ। मैं दुखी हूँ ।

Related Articles

Back to top button