टेक्नोलोजी

भारत में 20 करोड़ से ज्यादा स्मार्टफोन बेच चुकी है चाइनीज कंपनी शाओमी

Xiaomi: भारत टॉप स्मार्टफोन कंपनी के रूप में कई सालों से स्थापित है। 8 साल पहले अधिकारिक रूप से भारत में पंजे जमाने आई ये चाइनीज कंपनी आज के समय में मजबूती से अपने Ones जमाए पिछले कई सालों से नम्बर वन स्मार्टफोन कंपनी के स्थान पर जमी हुई है। 2019 में कंपनी ने घोषणा की थी कि उसने भारत में 10 करोड़ स्मार्टफोन्स की बिक्री पूरी कर ली है। यानि कि 2015 से 2019 तक शाओमी ने भारत में 10 करोड़ फोन बेच डाले थे। कहा जा सकता है कि कंपनी ने भारत में एक साल में 2 करोड़ स्मार्टफोन्स की सेल की।

Redmi K50i के लॉन्च के समय शाओमी ने एक और चौंकाने वाला खुलासा किया जो बताता है कि बीतते समय के साथ भारत में Xiaomi Smartphones और ज्यादा पॉपुलर हुए हैं। दूसरे, शब्दों में कहें तो कंपनी की जड़ें अधिक गहरी हुई हैं। शाओमी ने घोषणा कर बताया कि पिछले तीन सालों में उसने 10 करोड़ स्मार्टफोन्स की सेल की है। यानि कि 2019 से 2022 तक कंपनी 10 करोड़ और अधिक स्मार्टफोन बेच चुकी थी। लेकिन अबकी बार खास बात यह रही कि जहां पहले कंपनी को यह आंकड़ा पार करने में 5 साल लगे, अबकी बार उसे केवल 3 साल ही इस संख्या को छूने में लगे, जो बताता है कि भारतीय बाजार में चाइनीज दिग्गज ने नम्बर वन फोन कंपनी के रूप में अपनी दावेदारी और मजबूती से पेश की है।

  1. Read more:

Xiaomi :स्मार्टफोन मार्केट में आने वाला समय 5G डिवाइसेज का रहने वाला है। इस सेग्मेंट में भी कंपनी ने खुलासा करते हुए कहा कि उसने पिछले एक साल में 15 5G स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है। हालांकि, 5G की शुरुआत अभी तक भारत में नहीं हो पाई है, फिर भी टेलीकॉम और स्मार्टफोन कंपनियां इसके लिए पूरी तरह से तैयार दिखाई दे रही हैं। शाओमी का मानना है कि 5G स्मार्टफोन मार्केट में उतारने से उसकी सेल्स में बढोत्तरी हुई है।

Related Articles

Back to top button