भारत में सस्ते हुए, Redmi के ये शानदार स्मार्टफोन

Smartphone:अगर आप एक अच्छे और सस्ते स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. आपको बता दें कि Xiaomi Redmi सीरीज ने हाल ही में अपने 8 साल पूरे किए हैं. इसलिए चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता शाओमी ने रेडमी के कुछ मॉडल्स की कीमतों में कटौती की है. इसके तहत Redmi Note 11 और Redmi Note 11S की कीमत 1,500 रुपये सस्ती हो गई है. कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन्स को इस साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया था. आगे हम देखेंगे कि Redmi के इन दोनों शानदार स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स क्या हैं.
रेडमी नोट 11 और रेडमी नोट 11एस की नई कीमत कंपनी वेबसाइट पर भी देखी जा सकती है. इसके अलावा अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों की आधिकारिक वेबसाइट पर नई कीमतें दिख रही है. आइए रेडमी के हर वेरिएंट की नई कीमतों पर नजर डालते हैं.
Read more:उर्फी जावेद ने दिखाया नया कारनामा, रेड टेप से बनाई बेहद बोल्ड ड्रेस
| रेडमी फोन | कीमत में कटौती | नई कीमत |
| Redmi Note 11 (4GB+64GB) | 500 रुपए | 12,999 रुपए |
| Redmi Note 11 (6GB+64GB) | 500 रुपए | 13,499 रुपए |
| Redmi Note 11 (6GB+128GB) | 500 रुपए | 14,499 रुपए |
| Redmi Note 11S (6GB+128GB) | 1,500 रुपए | 15,999 रुपए |
| Redmi Note 11S (8GB+128GB) | 1,500 रुपए | 16,999 रुपए |
Redmi Note 11: स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट की सपोर्ट मिलती है.
रंग : यह आपको 3 अलग रगों में मिल जाएगा. इसमें होराइजन ब्लू, स्पेस ब्लैक और स्टारबर्स्ट व्हाइट कलर ऑप्शन शामिल हैं.
डिस्प्ले: इस मोबाइल में आपको बड़ी स्क्रीन यानी 6.43 इंच की फुल HD क्वालिटी से लैस डिस्प्ले मिलेगी.
बैटरी: इस मोबइल की बैटरी की बात करें, तो इसमें 5,000mAh बैटरी की पावर मिलेगी. इसके अलावा 33W फास्ट चार्जिंग एडॉप्टर फ्री में दिया जाएगाा
Redmi Note 11S: स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
प्रोसेसर: यह मॉडल MediaTek Helio G96 ऑक्टा-कोर चिपसेट की सपोर्ट के साथ आता है.
डिस्प्ले: इसमें 1080×2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 6.43 इंच की FHD+ डिस्प्ले मिलती है.
बैटरी: पावर के लिए इस फोन में 5,000mAh बैटरी की सपोर्ट दी गई है..
Smartphone:कैमरा: इस मोबाइल के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप है. इसमें f/1.9 अपर्चर वाला 108MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2MP का डेप्थ और 2MP का मैक्रो कैमरा भी शामिल हैं. इसमें सेल्फी के लिए फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है.



