टेक्नोलोजी

भारत में लॉन्च हुआ सबसे सस्ता 3-in-1 Smart TV, कीमत 7 हजार से भी कम

Smart  TV:Smart TV का चलन बढ़ गया है. लोग अब सिंपल टीवी को छोड़कर स्मार्ट टीवी की तरफ जा रहे हैं. अब भारतीय मार्केट में 3 काम करने वाला Smart TV लॉन्च हो गया है. Blaupunkt ने लेटेस्ट प्रोडक्ट 3-In-1 Sigma Smart TV है. जिसमें 24 इंच का डिस्प्ले और एचडी रिजॉल्यूशन है. टीवी धमाकेदार फीचर्स के साथ आता है.

Blaupunkt Sigma 24 Inch HD 3-In-1 Smart TV की आधिकारिक शुरुआती कीमत 6,999 रुपये है. यह विशेष रियायती कीमत फ्लिपकार्ट पर 7 फरवरी से 12 फरवरी तक लाइव रहेगी नियमित मूल्य टैग 10,999 रुपये है.

Read more:सोने के दाम में लगी आग,जानें आज का ताजा भाव

Blaupunkt Sigma 24 Inch HD 3-In-1 Smart TV

  Specs

Blaupunkt Sigma 24 Inch HD 3-In-1 Smart TV को मनोरंजन और आपकी पसंदीदा फिल्में या सीरीज देखने के लिए डिजाइन किया गया है. या स्मार्ट टीवी इसकी प्रीमियम रेंज का हिस्सा है और देखने का बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है. इस स्मार्ट टीवी में एचडी डिस्प्ले, इसके बॉटम फायरिंग स्पीकर्स से 20W साउंड आउटपुट और यहां तक ​​कि सराउंड साउंड टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है. यह हाई क्वालिटी साउंड और ऑप्टिमाइज्ड कंटेंट ऑफर करता है.

Smart TV:Blaupunkt Sigma 24 Inch HD 3-In-1 Smart TV काफी स्लिम डिजाइन के साथ आता है. यह A35 X 4 चिपसेट द्वारा संचालित है और वाईफाई 2.4GHz सपोर्ट, 512MB RAM और 4GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. इसमें 300 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है.

Related Articles

Back to top button