भारत में लांच हुई टोयोटा की ये नई कार

prius:टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने बुधवार को अपनी नई मल्टी पर्पस व्हीकल MPV टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस भारतीय कार मार्केट में लॉन्च कर दी है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 18.30 लाख रुपये से शुरू होकर 28.97 लाख रुपये तक जाएगी। यह एक सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल (एसएचईवी) है। कंपनी ने इसे नवंबर में अनवील किया था।
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने बुधवार को अपनी नई मल्टी पर्पस व्हीकल MPVटोयोटा इनोवा हाइक्रॉस भारतीय कार मार्केट में लॉन्च कर दी है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 18.30 लाख रुपये से शुरू होकर 28.97 लाख रुपये तक जाएगी। यह एक सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल (एसएचईवी) है। कंपनी ने इसे नवंबर में अनवील किया था।
Read more:RBI ने दी इन बैंकों को खुशखबरी
इंजन और माइलेज
इनोवा हाइक्रॉस को 2.0-लीटर के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन से पावर मिलती है, जो 21.1 kmpl की फ्यूल एफिशिएंसी और फुल टैंक पर 1097km की रेंज देता है। यह 9.5 सेकेंड में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ सकती है। CVT के साथ नया TNGA 2.0-लीटर फोर-सिलेंडर गैसोलीन इंजन 174 PS की पावर देता है। जबकि ई-ड्राइव के साथ 2.0-लीटर फोर-सिलेंडर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन की मैक्सिमम पावर 186 ps है।
prius:इनोवा हाईक्रॉस टोयोटा न्यू ग्लोबल आर्किटेक्चर-C (TNGA-C) प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। TNGA-C प्लेटफॉर्म एक मोनोकॉक चेसिस है जिसने इनोवा हाइक्रॉस की ड्राइविंग डायनैमिक्स और राइड क्वालिटी में सुधार किया है। इनोवा हाइक्रॉस 7 एक्सटीरियर कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है। इसमें सुपर व्हाइट, एटिट्यूड ब्लैक मीका, स्पार्कलिंग ब्लैक पर्ल क्रिस्टल शाइन, प्लेटिनम व्हाइट पर्ल, सिल्वर मेटैलिक, एवेंट गारडे ब्रॉन्ज मैटेलिक और एक नया ब्लैकिश एगेहा ग्लास फ्लेक कलर शामिल है।



