मनोरंजन

भारत में अब नहीं रिलीज होगी पाकिस्तानी फिल्म

pakistani mo:पाकिस्तानी सिनेमाई इतिहास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट के भारत में रिलीज होने पर रोक लग गई है। 30 दिसंबर को फिल्म भारत में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार थी, लेकिन अब सेंसर बोर्ड ने फिल्म के रिलीज पर अनिश्चित काल के लिए रोक लगा दी है। फवाद खान स्टारर इस फिल्म ने पूरी दुनियाभर में पाकिस्तानी कंरेसी से 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। फिल्म के रिलीज को क्यों रोका गया है इसकी वजहों का पता नहीं चल पाया है।

भारत में फिल्म को रिलीज करने के लिए जी स्टूडिजोज ने पूरी कमर कस ली थी, लेकिन सेंसर बोर्ड ने अंतिम वक्त पर फिल्म की रिलीज पर अनिश्चितकाल के लिए रोक लगा दी है।

Read more:इस राज्य में बेरोजगारों को मिली बड़ी सौगात, 30000 पदों पर निकली सीधी भर्ती 

दोनों देशों के बीच कल्चरल बैन
भारत और पाकिस्तान के संबंध हमेशा से खराब रहे हैं लेकिन 2019 में पुलवामा हमले के बाद मामला और खराब हो गया। इसके बाद से ही इंडिया और पाकिस्तान के बीच कल्चरली बैन लगा हुआ है। इंडिया की फिल्में न पाकिस्तान में रिलीज होती है और न पाकिस्तान की फिल्में इंडिया में।

द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट ने पूरी दुनियाभर में 10 मिलियन डॉलर यानी 220 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। इसमें पाकिस्तानी रुपए से 87.50 करोड़ डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस से है जबकि 132.50 करोड़ रुपए ओवरसीज से आए हैं। ये फिल्म पाकिस्तानी सिनेमाई इतिहास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।

pakistani mo:बता दें कि बिलाल लशारी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में फवाद खान और माहिरा खान लीड रोल में हैं जबकि हमजा अली अब्बासी जैसे एक्टर्स सपोर्टिंग रोल में हैं। द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट 1979 में रिलीज हुई कल्ट क्लासिक फिल्म मौला जट्ट की रीमेक है।

Related Articles

Back to top button