देश

भारत-बांग्लादेश के बीच हुए कई अहम समझौते

PM Modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना (Sheikh Hasina) से दिल्ली मुलाकात की. इस दौरान भारत और बांग्लादेश के बीच कई अहम समझौते पर हस्ताक्षर किए गए. दोनों देशों ने आईटी, अंतरिक्ष और न्यूकिलर एनर्जी जैसे सेक्टर में भी सहयोग बढ़ाने का निश्चय किया. बता दें कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना चार दिनों के भारत दौरे पर हैं.

बांग्लादेश भारत का सबसे बड़ा विकास भागीदार: पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने दिल्ली में बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना (Sheikh Hasina) के साथ एक संयुक्त बयान जारी किया. पीएम मोदी ने कहा, ‘आज बांग्लादेश भारत का सबसे बड़ा विकास भागीदार है और इस क्षेत्र में हमारा सबसे बड़ा व्यापार भागीदार है. लोगों के बीच सहयोग में निरंतर सुधार हो रहा है.’

अंतरिक्ष और न्यूकिलर एनर्जी जैसे सेक्टर पर हुए समझौते

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा, ‘हमने आईटी, अंतरिक्ष और न्यूकिलर एनर्जी जैसे सेक्टर में भी सहयोग बढ़ाने का निश्चय किया.’ उन्होंने आगे कहा, ‘पिछले वर्ष हमने बांग्लादेश की स्वतंत्रता की 50वीं वर्षगांठ, हमारे डिप्लोमैटिक संबंधों की स्वर्ण जयंती, शेख मुजीबुर्रहमान की जन्म शताब्दी एक साथ मनाई थी. मुझे विश्वास है कि अगले 25 साल के अमृत काल में बार-बांग्लादेश की मित्रता नई ऊंचाईयां छुएगी.’

 

Also read भूपेश कैबिनेट का बड़ा फैसला

पीएम मोदी ने कहा, ‘आज हमने कुशियारा नदी से जल बंटवारे पर एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इससे भारत में दक्षिणी असम और बांग्लादेश में सिलहट क्षेत्र को लाभ होगा. ऐसी 54 नदियां हैं जो भारत-बांग्लादेश सीमा से गुजरती हैं और सदियों से दोनों देशों के लोगों की आजीविका से जुड़ी रही हैं. ये नदियां इनके बारे में लोक-कहानियां, लोक-गीत, हमारी साझा सांस्कृतिक विरासत के भी साक्षी रहे हैं.

मैं भारत का धन्यावाद करती हूं: शेख हसीना

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने कहा, ‘अगले 25 वर्षों के लिए अमृत काल की मैं शुभकामनाएं देती हूं, क्योंकि भारत आत्मानिर्भर भारत के लिए किए गए प्रस्तावों को प्राप्त करने की ओर अग्रसर है. मैं भारत लगभग 3 साल के बाद आ रही हूं, मैं भारत का धन्यावाद करती हूं और हमारे बीच आगे एक सकारात्मक प्रस्तावों की अपेक्षा करती हूं.’

Related Articles

Back to top button