भारत-न्यूजीलैंड तीसरा टी-20 आज; जानें कब-कहां देखें मैच…

IND vs NZ भारत-न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार को शाम 7 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए अहम है। अभी सीरीज एक-एक की बराबरी पर है। जो टीम जीतेगी, उसका सीरीज पर कब्जा होगा
भारत अगर जीतता है तो वह लगातार चौथी बार न्यूजीलैंड को हराएगा। इसके साथ ही टीम इंडिया लगातार आठवीं बार सीरीज जीतेगी। इस स्टोरी में आप जानेंगे हेड टु हेड, वेदर कंडीशन एंड पिच रिपोर्ट और दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11…आप उन रिकॉर्ड के बारे में भी जानेंगे, जो आज के मैच में टूट सकते हैं।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों का पहला मुकाबला
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमें पहली बार खेल रही हैं। भारत ने यहां 6 मुकाबले खेले हैं। इनमें से 4 जीते, जबकि 2 मैच हारे। उधर, भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 24 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें 11 मैच टीम इंडिया ने तो 10 न्यूजीलैंड ने जीते हैं। 3 मैच टाई रहे हैं
वेदर कंडीशन एंड पिच रिपोर्ट...
बुधवार को अहमदाबाद में बारिश के आसार नहीं हैं। तापमान 13 से 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। अहमदाबाद में हाई स्कोरिंग पिच पर बड़े टारगेट की उम्मीद है। यहां पिछले 5 में से 3 मुकाबलों की दोनों पारियों में 160+ रन बने हैं।
भारत की प्लेइंग 11
ईशान किशान, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, दीपक हुड्डा, शिवम मावी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह।
Also Read Raigarh News: एनएच में हथिनी और शावक सहित 13 अतिकायों को विचरते देख सनसनी…
न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11
IND vs NZ ड्वेन कॉन्वे, फिन एलेन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, ईश सोढ़ी, लॉरी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर और जैकब डफी।