खेल
भारत को मिला 21वां पदक,रेसलर अंशु मलिक ने रेसलिंग में जीता सिल्वर

नई दिल्ली. कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की 21 साल की रेसलर अंशु मलिक गोल्ड से चूक गईं. उन्होंने महिलाओं के 57 किलोभार वर्ग में सिल्वर मेडल जीता. कॉमनवेल्थ गेम्स में यह भारत का 21वां पदक है. अंशु को फाइनल में नाइजीरिया की ओडुनायो अदेकुओरोये ने 6-4 से हराया.


