भारत और अमेरिका के रिश्ते के बारे में पीएम मोदी ने कही ऐसी बात
PM Modi US Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच व्हाइट हाउस में द्विपक्षीय बैठक शुरू हुई। यहां दोनों नेता भारत और अमेरिका संबंधों, क्षेत्रीय तथा वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे। पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति से बातचीत करते हुए कहा जब कभी दो देशों के बीच बात की जाती है तो अकसर औपचारिक सांझा ब्यान, काम करने वाला समहू और आमतौर पर उसी दायरे पर बात होती है।
Read more: Raigarh News: बेरोजगारी भत्ता पाने वाले हितग्राहियों के लिए लगा रोजगार काउंसलिंग शिविर
PM Modi US Visit : इसका अपना महत्व है लेकिन भारत अमेरिका के रिश्तों का असली इंजन हमारे मज़बूत लोगों से लोगों का रिश्ता है। इस इंजन की जोरदार दहाड़ हमने व्हाइट हाउस के बाहर सुनी थी।
जब कभी दो देशों के बीच बात की जाती है तो अकसर औपचारिक सांझा ब्यान, काम करने वाला समहू और आमतौर पर उसी दायरे पर बात होती है। इसका अपना महत्व है लेकिन भारत अमेरिका के रिश्तों का असली इंजन हमारे मज़बूत लोगों से लोगों का रिश्ता है। इस इंजन की जोरदार दहाड़ हमने व्हाइट हाउस के बाहर… pic.twitter.com/8yK2JjpYpO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 22, 2023