भारत-ऑस्ट्रेलिया T-20 कल, मैच देखने इन रास्तों का करें इस्तेमाल
Cg News रायपुर में 1 दिसंबर को होने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया T-20 क्रिकेट मैच को लेकर रायपुर पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है। मैच नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में होगा। इस दौरान नवा रायपुर में शाम 4 बजे से रात 12 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।
मैच को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं। सुरक्षा में 1 हजार जवानों की तैनाती की जाएगी। स्टेडियम में दर्शक पानी की बोतल भी नहीं ले जा सकेंगे। वहीं पार्किंग से लेकर स्टेडियम के अंदर CCTV कैमरों से निगरानी होगी। होटल और उसके आसपास भी सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है।
इन रास्तों का करें इस्तेमाल
1. रायपुर शहर से स्टेडियम जाने के लिए
- तेलीबांधा थाना तिराहा से नेशनल हाईवे-53 होकर सेरीखेड़ी ओवरब्रिज से नवा रायपुर मार्ग होकर स्टेडियम तिराहा
- साईं अस्पताल रोड होकर, साईं अस्पताल पार्किंग और सेंध तालाब पार्किंग फिर स्टेडियम तक पैदल
2. बिलासपुर-सिमगा की ओर से
- बिलासपुर-रायपुर मार्ग से होकर धनेली नाला से रिंग रोड नम्बर-3 होकर विधानसभा चौक
- रिंग रोड नंबर-3 होकर NH-53 से मंदिरहसौद, नवागांव से होकर स्टेडियम की पूर्व दिशा में स्थित परसदा पार्किंग और कोसा पार्किंग में वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम पहुंचेंगे।
3. बलौदाबाजार-खरोरा की ओर से
- बलौदाबाजार-रायपुर मार्ग में विधानसभा ओवरब्रिज चौक से रिंग रोड नम्बर-3 होकर विधानसभा चौक
- रिंग रोड नंबर-3 होकर NH-53 से मंदिरहसौद, नवागांव से स्टेडियम टर्निंग होकर स्टेडियम की पूर्व दिशा में स्थित परसदा पार्किंग और कोसा पार्किंग में वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम पहुंचेंगे।
4. बालोद, कांकेर और धमतरी की ओर से
- अभनपुर से केंद्री, उपरवारा, मंत्रालय चौक, कोटराभाठा, सेंध तालाब होकर साईं अस्पताल पार्किंग और सेंध तालाब पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर स्टेडियम पैदल पहुंचेंगे।
5. राजनांदगांव-दुर्ग की ओर से
- टाटीबंध से रिंग रोड 1 होकर पचपेड़ी नाका-लालपुर-माना-तूता से नवा रायपुर मार्ग होकर सत्यसाईं अस्पताल पार्किंग और सेंध तालाब पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर स्टेडियम पैदल पहुंचेंगे।
6. महासमुंद-सरायपाली की ओर से
- आरंग से सीधे स्टेडियम टर्निंग होकर स्टेडियम की पूर्व दिशा में स्थित परसदा पार्किंग और कोसा पार्किंग में वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम पहुंचेंगे।
पासधारी वाहनों के लिए मार्ग और पार्किंग
पासधारी वाहन सेरीखेड़ी ओवर ब्रिज होकर नवा रायपुर प्रवेश मार्ग से स्टेडियम टर्निंग, डॉ खूबचंद बघेल चौक, कयाबांधा चौक (सेक्टर 15/21) कोटराभांठा चौक (सेक्टर-17/20) से ग्राम सेंध सेक्टर-04/10 होकर स्टेडियम पार्किंग A, B, C, D, E और रिजर्व में अपना वाहन पार्क कर सकेंगे।
मध्यम और भारी वाहनों की एंट्री बैन
भारत-आस्ट्रेलिया टी-20 क्रिकेट मैच के दौरान सड़क पर आम लोगों को जाम से बचाने के लिए नवा रायपुर के सभी प्रवेश मार्गों पर मध्यम और भारी वाहनों की एंट्री शाम 4 बजे से रात 12 बजे तक पूरी तरह बैन रहेगी। असुविधा से बचने के लिए ऑप्शनल मार्गों का प्रयोग कर सकते हैं।
इन चीजों को ले जाने पर प्रतिबंध
- शराब, बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू, गुटखा, पान मसाला
- माचिस, लाइटर, लेजर लाइट, पटाखे और आग से जुड़ी कोई अन्य चीज।
- चाकू, कैंची, कटर, नेल कटर, पिन, सिक्के,आलपिन, पेचकस, प्लास, सेल्फी स्टिक समेत कोई भी धारदार वस्तु।
- पानी की बोतल, कोल्ड ड्रिंक्स, कैन और सभी तरह के बोतल पैक पेय पदार्थ।
- लाउड स्पीकर, सीटी, हॉर्न, रेडियो, भड़काऊ और संकट पैदा करने वाले प्रोडक्ट।
- व्यक्तिगत महिला पर्स के अलावा और कोई भी बैग।
- खाने पीने की चीजें, टिफिन डिब्बा, थैला।
स्टेडियम में ये चीजें ले जा सकेंगे
Cg News स्टेडियम में जहां कई चीजों को लेकर जाने की मनाही है वहीं, कछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें आप ले जा सकते हैं। इनमें मोबाइल फोन, छोटा निजी कैमरा, महिलाओं का मेकअप (लिपस्टिक, लिप ग्लॉस, पावडर, कॉम्पैक्ट), परफ्यूम, लिक्विड नेल पॉलिश (100ml) से कम ले जा सकते हैं।